Thar vs Jimny: Mahindra Thar का मुकाबला नहीं कर पाएगी Maruti Jimny, सुरक्षा रेटिंग मामले में पिछड़ गई…

Thar vs Jimny: परिवार की सुरक्षा सबसे पहले होती है तथा इसीलिए आपको कार खरीदने से पहले उसकी सुरक्षा रेटिंग जरूर चेक करनी चाहिए। भारतीय बाजार में लांच होने वाली मारुति जिम्नी को सुरक्षा रेटिंग में केवल तीन ही स्टार प्राप्त हुए हैं। हालांकि सुरक्षा रेटिंग के मामले में मारुति जिम्नी का महिंद्रा थार (Mahindra Thar) से मुकाबला हो सकता है। सभी को मारुति जिम्नी के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है।

मार्केट में इन दिनों नई मारुति सुजुकी जिम्नी की काफी चर्चा हो रही है। एसयूवी इतनी चर्चा में है कि इसकी अब तक 38000 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। हालांकि इसे अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन इसके सेफ्टी रेटिंग की बात की जाए तो मारुति सुजुकी जिम्नी का मुकाबला महिंद्रा थार (Mahindra Thar) से किया जाएगा। ‌ महिंद्रा थार (Mahindra Thar) ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल किए हैं। महिंद्रा थार ने एडल्ट तथा चाइल्ड दोनों में 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है।

थार ग्लोबल स्तर पर सख्त पैमानों में सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली गाड़ियों में से एक है। वहीं दूसरी तरफ साल 2018 में मारुति सुजुकी जिम्नी थ्री डोर ने ग्लोबल NCAP टेस्ट में केवल 3 स्टार सुरक्षा रेटिंग ही हासिल किए थे तथा ऐसा कहा जाता है कि तीन स्टार सुरक्षा रेटिंग वाली कार पैसेंजर के लिए सुरक्षित नहीं मानी जाती है तथा इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।

मारुति सुजुकी कंपनी की मारुति अल्टो, वैगनआर, सेलेरियो तथा एस्प्रेसो भी ग्लोबल क्रैश टेस्ट में असफल रही है। हालांकि अभी तक मारुति जिम्नी के इंडियन वर्जन की टेस्टिंग नहीं की गई है तथा मारुति जिम्नी के ग्लोबल मॉडल में एडल्ट सुरक्षा में 73% तथा चाइल्ड सुरक्षा में 84% अंक हासिल किए थे। ‌