Mahindra की राजा गाड़ी Thar का बैंड बजायेंगी Maruti Jimny – तगड़े फीचर्स के साथ इस दिन होगी लॉन्च…

3 Min Read

Maruti Jimnyi: बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) के 5 डोर वर्जन को लांच करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इस एसयूवी को बीते ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान पेश किया था और उसी दौरान से इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस एसयूवी को जून महीने के शुरुआत में लॉन्च कर सकती हैं.

बता दें कि बीते ऑटो एक्सपो के दौरान जिम्नी की तस्वीर जब सामने आई तो लोगों ने खूब पसंद किया पर तभी से लोग मारुति जिम्नी के 5 डोर वर्जन का इंतजार कर रहे हैं.कहा जा रहा है कि बाजार में आने के बाद यह सीधे mahindra Thar को टक्कर देगी. अब तक इस मॉडल के बारे में कंपनी ने तमाम जानकारियां साझा की है लेकिन इसकी कीमत का अभी तक कोई खुलासा नहीं की है. इसके बावजूद 24,500 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है जो लगातार अभी भी चल रही है।

भारी क्षमता वाले पवारट्रेन से लैस : SUV का यह मॉडल 1.5 लीटर की क्षमता के साथ k सीरीज नेचुरल इंस्पायर्ड पेट्रोल डीजल इंजन से लैस होगा. जो 103 एचपी की दमदार पवार और 134 एनएम का टार्क उत्पन करने में सक्षम होता है इसके अलावा इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जुड़ा होगा और ऑफरोडिंग के लिए फोर व्हील ड्राइव (4×4) ऑल ग्रिप प्रो सिस्टम के साथ जोड़ा गया है.

कंपनी का दावा है कि JIMNY के इंटीरियर को न्यूनतम डिजाइन किया गया है,खासकर इसकी केबिन को ब्लैक कलर से डेकोरेट किया गया है जबकि सिल्वर एक्सेंट कुछ जरूरी एक्सपेक्ट को हाईलाइट करते हैं. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ड्राइवर का ध्यान केंद्रित रहे और एसयूवी में कंपनी ने अकरम इज के प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टम को भी जोड़ा है.

कमाल के फीचर्स से होगी लैस : मारुति जिम्नी में कंपनी एडवांस सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा है इस एसयूवी में 6 एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, LSD ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल और EDB के साथ ABS ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है. कंपनी का दावा किया है कि, SUV का यह मॉडल हर तरह के रोड कंडिशन पर आसानी से दौड़ेगी.

आखिर कितना होगा कीमत : कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं किया है हालांकि लांचिंग से पहले अगर कीमत के बारे में कुछ कहा जाए तो वह जल्दबाजी होगा. खास बात यह है कि, मार्केट में आने से पहले ही इसकी तुलना फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार से शुरू हो गई है. लेकिन ये भी थ्री डोर वर्जन में उपलब्ध है और इधर महिंद्रा भी अपने THAR के फाइव डोर वर्जन पर तेजी से काम कर रहा है.

TAGGED:
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version