Maruti Jimny की ये 4 कमियां जान दिल टूट जाएगा, छोटे-छोटे फीचर्स भी हैं गायब, खरीदने से पहले जान लीजिए….

Maruti Suzuki Jimny : जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपना मॉडल Jimny लॉन्च कर चुकी है और इस समय इसकी चारों तरफ बातें हो रही हैं. आपको बता दें कंपनी की तरफ से Jimny पहली ऐसी कार है जो 4*4 सिस्टम में पेश की गई है. कंपनी इस गाड़ी को दो वेरिऐंट्स में बेचेगी. लेकिन आपको बता दें इस गाड़ी में तीन ऐसी कमियां है जिससे ग्राहक थोड़ा सा निराश हो सकते हैं. लेकिन इसके साथ इसमें कुछ ऐसी खूबियां भी हैं जिनका जानना बेहद जरूरी है.

ब्रांड नेम: Jimny एक अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्ट है जोकि अपनी ऑफरोड क्षमता के लिए काफी ज्यादा मशहूर है. आपको बता दें अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका 3 डोर वर्जन बेचा जाता है. इस कार का 5 डोर वर्जन पहली बार भारतीय बाजार में लांच किया गया है.

डिजाइन और डाइमेंशन : Jimny एक बहुत ही यूनिक डिजाइन वाली गाड़ी है जिसमें बॉक्सी डिजाइन के साथ-साथ ऐसा डाइमेंशन दिया गया है जिसे हर कोई देखना चाहेगा. इस गाड़ी को ऑफरोडिंग के अलावा ट्रैफिक में भी चलाना काफी सुविधाजनक है.

सुरक्षा: सुरक्षा की दृष्टि से यह गाड़ी बहुत ही अच्छी है. इस कार में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और 6 एयर बैग की सुविधा दी गई है.

परफॉर्मेंस: कंपैक्ट डिजाइन और हल्के चेसिस की वजह से Jimny एक बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस देती है. इसमें जिस इंजन का इस्तेमाल किया गया है वह पुरानी जनरेशन वाली Maruti Brezza में दिया जा चुका है यानी कि इसमें दिया गया इंजन बाजार में पहले से ही जांचा परखा जा चुका है.

इंजन:Maruti JImnu में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 100bhp की शक्ति का उत्पादन करता है. इसका पावर टू वेट रेशियो काफी जबरदस्त है. गियर की बात करें तो इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक के विकल्प दिए गए हैं.

डीजल इंजन का विकल्प :Maruti की लॉन्च हुई इस मॉडल का मुकाबला Thar से किया जा रहा है लेकिन आपको बता दें Mahindra की Thar में डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन दोनों का विकल्प दिया गया है और Maruti Jimny में सिर्फ पेट्रोल इंजन की सुविधा उपलब्ध है.

इंटीरियर : कंपनी ने भारत में Jimny का 5 डोर तो पेश किया है लेकिन इसमें स्पेस की कमी है फिर भी है. 4 लोग इस गाड़ी में आराम से बैठ सकते हैं. एसयूवी के दरवाजों में बोतल होल्डर भी नहीं है यानी यह कह सकते हैं कि इसमें यूटिलिटी स्पेस की भी थोड़ी सी कमी है.

यह फीचर नहीं है मौजूद: Jimny में कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जो मौजूद नहीं है. इस कार में DRL, सनरूफ, ऑटो वाईपर, ड्राइवर सीट हाइट, TPMS, ऑटो डिमिंग IRVM जैसे फीचर की सुविधा नहीं है.