Maruti Jimny या Force Gurkha, जानिए- ऑफ रोडिंग के लिए कौन है सबसे बेहतर ऑप्शन…

Maruti Jimny vs Force Gurkha : Maruti Suzuki अपनी जिम्नी को जल्द ही लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसका प्रोडक्शन हरियाणा के गुरुग्राम स्थित अपने प्लांट में शुरू भी हो चुका है. Maruti Jimny सीधे तौर पर थार और Force गुरखा रखा को टक्कर देगी. आइए देखते हैं Maruti Suzuki Jimny और Force गुरखा का कंपेरिजन.

डाइमेंशन & कंपेरिजन : Maruti Suzuki Jimny की लंबाई 3985 mm, चौड़ाई 1645 mm, ऊंचाई 1720 mm, व्हीलबेस 2590 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिमी है. Forceगुरखा की लंबाई 4116 मिमी, चौड़ाई 1812 मिमी, ऊंचाई 2075 मिमी, व्हीलबेस 2400मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिमी है. फोर्स गुरखा, इन दोनों ऑफ-रोड SUVs में से आकार में अधिक बड़ी है और यह बेहतर रोड प्रेजेंस के साथ भी आती है. हालांकि Maruti Jimny में Force गुरखा से ज्यादा फ़ीचर्स मिलते हैं.

Maruti Suzuki Jimny में एक 1.5L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 105 PS की पॉवर और 134 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है. इसमें 4WD ड्राइवट्रेन भी उपलब्ध है. Force गोरखा में एक 2.6L टर्बो डीजल मिलता है, जो 92PS की पॉवर और 250न्यूटन मीटर का टॉर्क भी जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है. इसमें भी 4WD ड्राइवट्रेन भी उपलब्ध है.