Maruti Jimny माइलेज की खुली पोल- Mahindra Thar वाले जलने लगेंगे, खुद देख लीजिए….

Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी की जिम्नी ऑफ़-रोड एसयूवीएस इस साल की सबसे ज्यादा प्रतीक्षित कारों में से एक है. जून के पहले सप्ताह में इस कार को लांच किया जाएगा. कार के लांच करने से पहले कंपनी ने इसके माइलेज के आंकड़े, इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में कुछ जानकारियां दी हैं जिनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

माइलेज

Maruti Suzuki की ये नई कार एक 5 डोर कार है है और इसमें K15BNA का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 1.5L का है. इस इंजन को 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स या 5 स्पीड मैनुअल के साथ में जोड़ा गया है जो 6000 आरपीएम पर 105bhp की पावर और 4000rpm पर 134.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ माइलेज देने में सक्षम है. मैनुअल में यह 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और ऑटोमेटिक में 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. यह कार स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी से बानी है. साथ ही इसमें एक ब्रांड का ऑल ग्रिप प्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मैनुअल ट्रांसफर केस के साथ में दिया गया है. इस यह कार 3 मोड्स से लैस है.

फीचर्स

Maruti Suzuki जिम्नी को दो ट्रिम्स में पेश किया जाएगा जो जीटा और अल्फा होगी. इस कार के अल्फा ट्रिम में 9 इंच का टच स्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बॉडी कलर डोर हैंडल, एलॉय व्हील, एलईडी हैडलैम्प, क्रूज कंट्रोल, फॉग लैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस कार में सेफ्टी फीचर्स का भी ध्यान रखा गया हैं. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 6 एयर बैग, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स, रिवर्स कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

वेटिंग पीरियड

मारुति जिम्नी एक ऑटोमेटिक कार है और इस समय इसकी बाजार में काफी मांग है जिस वजह से इसका प्रतीक्षा अंतराल 8 महीने का है. मैनुअल वैरीअंट की बात करें तो उसका वेटिंग पीरियड 6 महीने तक का है. यह कार कई आकर्षक रंगों में मौजूद है जिसमें बलूश ब्लैक, काइनेटिक येलो, पर्ल आर्कटिक व्हाइट जैसे रंग उपलब्ध हैं. कंपनी इस कार का निर्माण घरेलू और निर्यात दोनों के लिए करेगी और इसकी एक लाख यूनिट का सालाना उत्पादन होगा. बिक्री की बात करें तो घरेलू बाजार में इसकी 7000 यूनिटी की मासिक बिक्री की जायेगी.

महिंद्रा थार से टक्कर

Maruti Suzuki की इस कार की टक्कर महिंद्रा थार सी होगी जो डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन से लैस है और इसमें 2WD और 4WD सिस्टम दिए गए हैं.