Maruti की नई 7-सीटर कार लॉन्च होने को है तैयार, जानें – कीमत और फीचर्स….

Maruti Suzuki भारतीय बाजार में दो मल्टीपरपज वाहन बेचती है। जिनमें की XL6 और Ertiga शामिल है। जहां एक और XL6 ने प्रीमियम ऑप्शन के रूप में सफलतापूर्वक बाजार में अपनी पकड़ बनाई है तो वही Ertiga भी लंबे समय से 7 सीटर कारों के सेगमेंट में नंबर वन बनी हुई है। वही मारुति सुजुकी कंपनी अब एक और नई Invicto लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि यह कंपनी का प्रमुख मॉडल होगा। जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Suzuki Invicto टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड हैं। यह Maruti Suzuki Baleno-Toyota Glanza, Maruti Suzuki Brezza-Toyota Urban Cruiser, Maruti Suzuki Grand Vitara Urban Cruiser Hyryder के बाद दोनों कंपनी द्वारा साझेदारी किया जाने वाला चौथा मॉडल होने वाला है।

19 जून से होगी बुकिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी इनविक्टो को आप 19 जून से बुक कर सकते हैं. वहीं इसके लॉन्चिंग की बात की जाए तो भारत में यह 5 जुलाई को लॉन्च कर दी जाएगी।

Maruti Suzuki Invicto प्राइस

मारुति सुजुकी कंपनी ने अभी इसकी प्राइस को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. परंतु ऐसा माना जा रहा है कि इनविक्टो की कीमत 18 लाख से 30 लाख रुपए एक्स शोरूम के लगभग हो सकती है।

Maruti Suzuki Invictoका इंजन और ट्रांसमिशन

Maruti Suzuki Invictoके इंजन की बात की जाए तो माना जा रहा है कि इसमें इनोवा हाईक्रॉस के ही इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। जिसमें कि 2 लीटर VVTi पेट्रोल इंजन है जो कि 205 न्यूटन मीटर का पिक टार्क तथा 174 पीएस की अधिकतम शक्ति जनरेट करता है। वही इसे CVT ऑटोमेटिक के साथ भी लॉन्च किया जाएगा।

इसके अलावा इसमें सेल्फ चार्जिंग मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम के साथ एक 2 लीटर का VVTi पेट्रोल इंजन भी है जो कि 188Nm का टार्क को 186 पीएस की संयुक्त अधिकतम शक्ति तथा 206 न्यूटन मीटर पर मोटर टार्क के साथ जुड़ा हुआ है।