पुरानी Honda Activa को बहुत कम खर्च में बनाएं Electric – 1 चार्ज में चलेगी 150 Km…

डेस्क : देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल के दामों से हर कोई नागरिक परेशान है। बीते समय पहले किफायती मानी जाने वाली स्कूटर की सवारी भी अब लोगों के जेब पर असर बन रही है। अब ऐसे में ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooter) की तरफ तेजी से मुखर हो रहे हैं।

हालांकि, इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत रेगुलर स्कूटरों के मुकाबले काफी ज्यादा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट (Electric Conversion Kit) को एक बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। वैसे, स्कूटरों के मामले में Honda Activa सबसे ज्यादा मशहूर मॉडल है। यदि आपके पास भी होंडा एक्टिवा (Honda Activa) है और आप पेट्रोल पर रुपये खर्च कर परेशान हो चुके हैं
![First Look Review: Honda Activa 125 [Images, Specifications, Features and Details] | Motoroids](https://mcmscache.epapr.in/post_images/website_424/post_22263036/6093c35603a0f.jpg)
आप इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में तब्दील कर सकते हैं। इसके लिए आपको नई स्कूटर की तरह बड़ी रकम खर्च करने की भी कोई जरूरत नहीं होगी.. बल्कि ये काम कम से कम रकम में भी संभव है। यूं तो मार्केट में कई ऐसी कंपनियां हैं जो टू-व्हीलर्स के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट उपलब्ध करा रही हैं। लेकिन, आज आप लोगों को GoGoA1 के इलेक्ट्रिक किट (Electric Kit) के बारे में बताएंगे। इस कंपनी ने हाल ही में Hero Splendor के कन्वर्जन किट को पेश किया था।

महाराष्ट्र बेस्ड ये कंपनी Honda Activa के लिए भी इलेक्ट्रिक किट उपलब्ध करा रही है। जानकारी के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट हाइब्रिड और कम्पलीट इलेक्ट्रिक दोनों फॉरमैट में उपलब्ध है। इन दोनों किट्स की कीमत भी अलग-अलग है। लेकिन आज हम आपको ख़ास होंड एक्टिवा के हाइब्रिड इलेक्ट्रिक किट के बारे में बताएंगे। इस किट की कीमत 18,330 रुपये तय की गई है, इसके साथ GST और शिपिंग चार्जेज जोड़ने के बाद ये तकरीबन 23,000 रुपये की पड़ेगी।