Mahindra XUV700 की Electric कार की टेस्टिंग हुई शुरू, जानें – कितनी होगी कीमत…

महिंद्रा कंपनी भारत की एक बहुत ही विख्यात वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी गाड़ियां भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक हैं. इस कंपनी की महिंद्रा XUV700 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों में से एक है. इस कंपनी ने यह ऐलान किया था कि साल 2024 के अंत तक वह इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेंगे. पिछले साल ब्रिटेन में कंपनी में इस कार के इलेक्ट्रिक अवतार को पेश किया था जिसे उन्होंने महिंद्रा XUV.e8 नाम दिया. आपको बता दें इस कार की इलेक्ट्रिक ब्रांड नई इलेक्ट्रिक ओनली सब ब्रांड के तहत पेश की जाएगी.

डिजाइन

महिंद्रा XUV700 के इलेक्ट्रिक वर्जन महिंद्रा XUV.e8 में एक तेज कंटूर्ड बोनट, एंगुलर स्टांस, क्लोज्ड ऑफ फ्रंट ग्रिल, बंपर में नीचे की तरफ पूरी चौड़ाई की एलईडी लाइट दी गई है और इसका पिछला हिस्सा ICE से चलने वाले मॉडल पर आधारित है.

महिंद्रा ने इस बारे में पहले ही खुलासा कर दिया था कि इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम और 80KWH बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा जिसकी पावर 230bhp से 350bhp के बीच होगी. इलेक्ट्रिक उपकरणों को पावर देने के लिए उसमें एक V2L फंक्शन भी दिया जाएगा. इसके केबिन में ट्रिपल स्क्रीन सेट अप के साथ फ्रंट ट्रंक होगा और इसका डिस्पले पैनल तीन चीजों के साथ आएगा जिन्हें हाई-रिजॉल्यूशन 1920*720P,12.3 इंच का डिस्प्ले और एक एच यू डी होगा.

बैटरी

आपको बता दें आने वाला मॉडल INGLO पर आधारित होगा जिसमें यह दावा किया गया है कि उसमें एक सेट आप टेक्नोलॉजी के साथ एक सामान्य बैटरी बैकअप डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा. महिंद्रा की सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियां जो INGLO पर आधारित होंगी में175KW का फास्ट चार्जर और 60-80KWH की रेंज मिलेगी. ये फ़ास्ट चार्जर 30 मिनट से भी कम के समय में बैटरी को 80 % चार्ज का देता है.

डायमेंशन

महिंद्रा XUV.e8 की लंबाई 4740mm, ऊंचाई 1760mm, और चौड़ाई 1960mm है. इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पेट्रोल और डीजल के मॉडल की तुलना में ज्यादा लंबा, चौड़ा और स्पेस वाला होगा.