Creata की बादशाहत खत्म! नए अवतार में आ रही Mahindra XUV500, पावरफुल लुक और फीचर्स..

Mahindra XUV500 : Mahindra & Mahindra SUV सेगमेंट में एक और धांसू प्रोडक्ट लाने की तैयारी में है, जिसका मुकाबला C-सेगमेंट कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की 2 धांसू गाड़ियां Hundai Creata और KIA Seltos से होगा। फिलहाल भारत में महिंद्रा XUV 700 और XUV 300 के साथ ही इलेक्ट्रिक SUV एक्सयूवी400 है, जिनको लेकर ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है।

अब XUV सीरीज में कंपनी Mahindra XUV 500 को अपडेट करने की तैयारी में है, जो पावरफुल लुक और फीचर्स के साथ ही बहुत सी ऐसी खूबियों से भी लैस होगी, जिससे कि फीचर लोडेड सेल्टॉस और Creata जैसी SUV के ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षिक कर सकेगी।

C-सेगमेंट SUV सेगमेंट में दिखाएगी जलवा
बीते दिनों Mahindra & Mahindra के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस ने सोशल मीडिया पर एक कवर्ड SUV की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि अगले साल मिलते हैं। दरअसल, कंपनी ने मिडसाइज SUV सेगमेंट में Scorpio N, Scorpio Classic और XUV700 जैसी धांसू गाड़ियां तो पेश की है,

लेकिन C-सेगमेंट में वह Hundai Creata और KIA सेल्टॉस के साथ ही Tata हैरियर जैसी गाड़ियों से मुकाबला नहीं कर पा रही है। अब वह इस सेगमेंट में नई XUV 500 लेकर आ रही है, जिसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.5 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो कि 161 Bhp तक की पावर भी जेनरेट कर सकता है।