Tata और Hyundai की तरह अब Mahindra भी लांच करेगी सबसे सस्ती एसयूवी….

Tata की नेक्सॉन फेसलिफ्ट की इस समय टेस्टिंग चल रही है और ये जल्दी ही लांच होने वाली है. ऐसी उम्मीद है कि उसे अगस्त 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अपडेटेड मॉडल को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है. लेकिन आपको बता दें निर्माता सिर्फ इसके ICE वर्जन को ही अपडेट नहीं कर रहे हैं बल्कि उसके इलेक्ट्रिक वर्जन में भी अपडेटिंग की जा रही है. Tata नेक्सन ईवी पर काम चल रहा है. इस गाडी में हम आपको होने वाले कुछ बदलावों के बारे में बताते हैं.

नयी Tata नेक्सॉन ईवी रेगुलर नेक्सॉन के जैसी ही है और यह Curvv कांसेप्ट से प्रेरित है. इस नई इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में कॉस्मेटिक बदलाव दिखाई दे सकते हैं. इस कार के फ्रैंड एन्ड को हेड लैम्प्स और ट्वीक्ड बम्पर के साथ रिवाइज किया जा सकता है, साथ ही इसमें नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स और टर्न इंडिकेटर मिलने की भी उम्मीद है. इस कार के टॉप वैरीअंट में सीक्वेन्शियल एलईडी इंडिकेटर मिलने की संभावना है. इस कार का इंटीरियर ICC पावर्ड नेक्सॉन फेसलिफ्ट के जैसे होने की उम्मीद है.

नेक्सॉन की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी कनेक्टेड कार प्ले के साथ 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स के साथ-साथ Curvv कूपे कांसेप्ट में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी हो सकता है. उसके साथ ही इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसी सुविधाएं भी देखने को मिलेंगी.

इस कार के पावरट्रेन में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा. नेक्सॉन की ईवी प्राइम में 129bhp की पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 30.2KWH का बैटरी पैक दिया जा सकता है. और इसके अपडेटेड वेरिएन्ट मैक्स में 143bhp की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 40.5KWH का बैटरी बैक मिलने की संभावना है.