Mahindra चुपके से लांच किया ये “छोटू टैक्टर”, कीमत इतनी कम है कि आप तुरंत खरीद लेंगे…

Mahindra Tractor : अब देश के किसान वर्ग के लिए भी महिंद्रा ने एक शानदार पेशकश की है जो छोटी जोत वाले किसानों के लिए काफी कारगर साबित होगी। Mahindra की तरफ से यह घोषणा की गई है कि वह आने वाले दिनों में छोटी जोत वाले किसानों के लिए 7 नए ट्रैक्टर लॉन्च करेगा।

इसके साथ ही कंपनी ने ट्रैक्टरों की कीमतों के बारे में भी जानकारी साझा की है। जानकारी से पता चला है कि Mahindra के OJA2157 की कीमत केवल 5.64 लाख रुपये होगी। इसके साथ ही इस कंपनी के OJA3140 की कीमत 7.35 लाख रुपये तक रहने वाली है।

हाल ही में Mahindra कंपनी द्वारा साउथ अफ्रीका के केप टाउन शहर में कुछ नए व्हीकल लॉन्च किए गए हैं। जानकारी से पता चला है कि इनमे किसानों की छोटी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 3 OJA प्लेटफॉर्म-सब कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट और स्मॉल यूटिलिटी प्लेटफॉर्म पर नए ट्रैक्टरों को पेश किया है।

1200 करोड़ रुपये का किया निवेश

Mahindra कंपनी द्वारा इन ट्रैक्टरों को विकसित करने के बारे में जानकारी दी है कि इन्हे OJA प्लेटफार्म को तैयार करने के लिए करीब 1200 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया गया है। इसके अलावा जानकारी मिली है कि इस प्लेटफार्म पर करीब 20-70HP वाले प्रोडक्ट का उत्पादन किया जा सकता है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह लंबी रेंज के साथ भारत, अमेरिका और आसियान के क्षेत्र में छोटी जोत वाले किसानों के लिए एक दमदार ट्रैक्टर पेश करें।

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने इस बारे में जानकारी देते हुए ने बताया है कि नई OJA ब्रांड बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ाएगी और इसके साथ ही नए बाजारों में भी इसे आगे बढ़ाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हम इस मंच के माध्यम से दुनिया के हर कोने तक अपनी पहुंच बनाना चाहते है।

OJA नेट पर आम तकनीक पर आधारित इन प्रोडक्ट के आने से कंपनी का विस्तार 12 नए देशों में और हो जायेगा। इसके साथ ही कंपनी हल्के वजन वाले वैश्विक ट्रैक्टर उद्योग के 25 प्रतिशत बाजार को लक्षित करने की स्थिति में होंगे।

निर्यात को करेंगे दोगुना

की सबसे बड़ी ट्रैक्टर भी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले तीन सालों में अपने निर्यात को 2 गुना बढ़ाना चाहती है। इसके लिए ही कंपनी ने छोटे आकार वाले ट्रैक्टर का निर्माण शुरू किया है। इसके साथ ही पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 18000 ट्रैक्टरों का निर्यात किया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने बताया कि हम आने वाले 3 सालों में ट्रैक्टरों के निर्यात को दोगुना करना चाहते हैं। इसके साथ ही इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए OJA प्लेटफार्म पर आधारित ट्रैक्टर लॉन्च करेगी।

उसके अलावा उन्होंने बताया कि OJA प्लेटफार्म पर तैयार प्रोडक्ट के साथ तीन भौगोलिक क्षेत्रों भारत, अमेरिका और आसियान में लक्ष्य को पूरा करेगी। इसके साथ ही नई रेंज के साथ यूरोप और अफ्रीका के भौगोलिक क्षेत्रों को भी लक्षित करेगा।