Mahindra Scorpio बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार, Maruti Ertiga की हालत हुई खराब….

Mahindra Scorpio : देश में हर महीने हजारों लोग 7 सीटर एसयूवी या एमपीवी खरीदते हैं। इसकी वजह यह है कि या तो दो लोग बड़ी गाड़ियों के शौकीन होते हैं या उन्हें इसकी जरूरत होती है। अब जब बात 7 सीटर गाड़ियों की आती है तो महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) ने इस सेगमेंट में तहलका मचा दिया है, बड़ी संख्या में लोग इसे खरीद रहे हैं.

कभी सेगमेंट में टॉप पर रहने वाली मारुति सुजुकी एर्टिगा (Maruti Ertiga) और किआ कारेन्स (Kia Carens) काफी पीछे छूट गई हैं। महिंद्रा बोलेरो की भी हर महीने बंपर बिक्री हो रही है। आइए आपको बताते हैं भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कारों के बारे में। पहले नंबर पर Mahindra Scorpio है.

पिछले अप्रैल 2023 की 7 सीटर कार बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालें तो 9,617 ग्राहकों ने महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदी जो लिस्ट में पहले नंबर पर रही। इस दमदार SUV की बिक्री में सालाना 255% की बढ़ोतरी देखी गई है. बिक्री के लिए दो मॉडल में महिंद्रा स्कॉर्पियो के कई वेरिएंट हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एक्स-शोरूम कीमतें रुपये से शुरू होती हैं। 13.05 लाख और रुपये तक जाना। 24.52 लाख। वहीं, Mahindra Scorpio Classic की एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख रुपये से लेकर 16.81 लाख रुपये तक है।

बोलेरो भी खूब बिकती है : महिंद्रा की प्रवेश स्तर की एसयूवी बोलेरो पिछले साल अप्रैल में 9,054 खरीद के साथ भारतीय बाजार में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार थी। इसके बाद Kia Carens का नंबर आता है, जिसे 6,107 ग्राहकों ने खरीदा। मारुति सुजुकी एर्टिगा लिस्ट में चौथे नंबर पर खिसक गई है और अप्रैल 2023 में इसे 5,532 ग्राहक मिले। हालांकि, एर्टिगा की बिक्री में सालाना 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है।

टोयोटा इनोवा भी टॉप 5 में : टॉप सेलिंग 7 सीटर कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर Toyota Innova है जिसे 4,837 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद अप्रैल 2023 में Mahindra XUV700 की 4,757 यूनिट्स, Maruti Suzuki XL6 की 2,860 यूनिट्स, Toyota Fortuner की 2,578 यूनिट्स, Renault Triber की 2,079 यूनिट्स और Hyundai Alcazar की 2,037 यूनिट्स की बिक्री हुई है।