Mahindra Scorpio खरीदने वालों के लिए आया नया वैरिएंट- सस्ते में मिलेंगे टॉप ये मॉडल…

Mahindra एक बहुत विख्यात कार निर्माता कंपनी है और इसकी जबरदस्त है SUV Scorpio मार्केट में काफी ज्यादा सफल रही है. कंपनी इस कार को समय-समय पर अपडेट करती रही है और इसमें नए एलिमेंट्स भी जोड़ती रहती है. साल 2023 में कंपनी ने इसके दो वेरिएंट पिछली जनरेशन का c सेगमेंट Scorpio क्लासिक और न्यू एंड बिग D सेगमेंट Scorpio पेश किया है.

अब जल्दी ही वह एक मीडियम लेवल का वेरिएंट्स बाजार में पेश करने जा रही है जो इसके बेस वेरिएंट है S ट्रिम टॉप वेरिएंट्स S11 के बीच होगा जिसका नाम S5 होगा. कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी तक सिर्फ इसके S और S11 वैरीअंट के लिए ही बुकिंग उपलब्ध है जिससे यह साफ है कि अभी इस नए मॉडल के लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा.

S11 और S ट्रिम के बीच में होगा यह वेरिएंट: आपको बता दें कार शो चैनल ने इस वैरीअंट का एक वॉकराउंड अपलोड किया है जिसके अनुसार कंपनी एक नया लेवल का वेरिएंट S5 पेश करने जा रही है जो Scorpio के ही वेरिएंट S11 और S के बीच में अपना जगह बनाएगा. इसकी कीमतों के बारे में अभी तक कोई भी खुलासा हुआ नहीं हुआ है लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि वर्तमान में मौजूद S1 की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख और इसके टॉप वैरियंट S11 की एक्स शोरूम कीमत 16.81 के बीच इसकी कीमत होगी.

S5 वेरिएंट में बेस वैरीअंट की तुलना में कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें बॉडी कलर बंपर, रूफ सेल्स, स्कॉर्पियो ब्रांडिंग के साथ डोर क्लैडिंग, 17 इंच के एलॉय व्हील जैसे अपग्रेड देखने को मिलते हैं

इस वेरिएंट में स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉक्स वुड हाईलाइट, क्रोम सराउंड, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स इस S5 वेरिएंट में देखने को नहीं मिलेंगे. यह फीचर्स इसके टॉप वैरियंट S11 में मिलते हैं.

महिंद्रा के इस मॉडल में S और S11 की तरह 2.2 लीटर का टर्बो डीजल यूनिट मिलता है. स्कॉर्पियो क्लासिक के लिए कंपनी ने इसके इंजन को फिर से ट्यून किया है जो 300Nm का टॉर्क और 130bhp की पावर को जनरेट करता है. इस मॉडल में कोई भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और AWD सेटअप नहीं है. इस नए मॉडल की कीमत S ट्रिम के ज्यादा करीब होने की उम्मीद है. ऐसी संभावना है कि इसकी कीमत 13.50 लाख रुपए से 13.80 लाख रुपए के बीच होगी.