Site icon THE BEGUSARAI

Mahindra ने पेश की 9 सीटर कार, मात्र 10 लाख रुपए में घर लाएं बोलेरो, जाने की फीचर्स

Mahindra Bolero Neo+

Mahindra : भारतीय बाजार में कई ऐसे चार पहिया वाहन हैं जिनमें पूरा परिवार बैठकर सफर का मजा नहीं ले सकता है। इसी कड़ी में महिंद्रा ने 9 सीटर बोलेरो नियो प्लस (Bolero Neo+) को पेश किया है। यह नया वेरिएंट 9 सीटर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें एक साथ पूरा परिवार यात्रा कर सकता है। इसमें मारुति सुजुकी की 7 सीटर एमपीवी अर्टिगा से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं। इससे मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी अर्टिगा का बाजार प्रभावित हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Mahindra जल्द ही Bolero Neo+ नाम से एक नया मॉडल बाजार में उतार सकती है। इस नाम का एक मॉडल पहले भी बेचा गया था, जिसे अब फिर से लॉन्च किया जाना है। इसके सबसे अहम अपग्रेड की बात करें तो ग्राहकों को इस एमपीवी में 9 सीटर का ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। यानी महिंद्रा आपके लिए 9 सीटर कार लाने जा रही है।

इंजन और कीमत

इस 9 सीटर कार की टेस्टिंग काफी समय से चल रही है, जो कि TUV300+ से प्रेरित है। कार को 2.2-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है जो SUV 300, thar और Scorpio Classic me देखने को मिलता है।

महिंद्रा इस शानदार एमपीवी को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। महिंद्रा की बोलेरो ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है। बोलेरो, थार, स्कॉर्पियो और एक्सयूवी700 जैसी एसयूवी के साथ, महिंद्रा भारत में चौथी सबसे अधिक बिकने वाली यात्री कार कंपनी है।

Exit mobile version