आ रही Mahindra की नई Electric SUV- धाकड़ रेंज के साथ महज 30 मिनट में होगी चार्ज! जाने- कीमत….

Mahindra Electric SUV: वर्तमान समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। इस सेगमेंट में दोपहिया और कार के प्रतिदिन नए नए मॉडल पेश हो रहे हैं। वही 1 साल पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने भी अपनी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट का ग्लोबल डेब्यू किया था। बता दें कि यह डेब्यू यूके में किया गया था। जिसके बाद अब हाल ही में SUV को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग किया गया। वही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार में कई सारे एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं।

कैसी होगी Mahindra BE.05

बता दे कि जब इस कार के बारे में पर्दा उठाया गया। तब यह कार काफी ज्यादा डिजाइन में बेहतरीन लगी। वहीं इसका टेस्टिंग मॉडल भी काफी ज्यादा कॉन्सेप्ट से मिलता जुलता रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा रिसर्च वैली के पास चेन्नई में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। वही कांसेप्ट मॉडल में इसके एक्सटीरियर पैनल पर दिए गए क्रीज लाइन इत्यादि को काफी ज्यादा स्मूथ प्रदान किया गया है। वही फ्लेयर्ड व्हील आर्च को भी टोन किया गया तथा कैमरों ने विंग मिरर्स की की जगह ली है।

इस BE.05 कार को महिंद्रा कंपनी फोर डोर एसयूवी कूपे स्टाइल के साथ लांच कर रही है। जो कि इस के लुक को काफी ज्यादा बेहतरीन बनाता है। जब यह कांसेप्ट मॉडल पेश हुआ था तब इस के डिजाइन और लुक की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। बता दे कि कांसेप्ट मॉडल की लंबाई 4370 मिमी तथा ऊंचाई 1635 मिमी और चौड़ाई 1900 मिमी है। वहीं इस का व्हील बेस 2775 मिमी है।

इसमें आपको एक स्लोपिंग रूफ लाइन दी गई है। जो कि कार के पिछले हिस्से तक जाती है। वही इस कार के पिछले हिस्से में C शेप टेल लैंप दिए गए हैं। इसके अलावा इसके रियर सेक्शन में भी कंपनी ने बहुत कुछ बदलाव किया है। हालांकि इस कार के इंटीरियर की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई है। परंतु इसके कांसेप्ट मॉडल को देखा जाए तो कंपनी ने इसमें डुएल स्क्रीन का लेआउट दिया है। कुल मिलाकर आपको महिंद्रा की इस कार में इंटीरियर काफी प्रीमियम और रिच मिलने वाला है।

परफॉर्मेंस और पावर

महिंद्रा की यह कार रेंज के मामले में INGLO EV प्लेटफार्म पर आधारित है। वही अभी इसके बैटरी पैक और पावरट्रेन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है। परंतु ऐसा माना जा रहा है कि इसमें आपको 175kW के चार्जर सपोर्ट के साथ 60 से 80kWh की छमता का बैटरी पैक मिल सकता है। बताया जा रहा है कि इस कार को आप 175kW चार्जर की सहायता से मात्र 30 मिनट में 80% तक चार्ज कर पाएंगे। वही ड्राइविंग रेंज की बात करें तो आप 80kWh की बैटरी से लगभग 450 किलोमीटर तक आसानी से ड्राइव कर सकते हैं।

कब लांच होगी Mahindra BE.05

बता दे कि कंपनी अभी इस कार की टेस्टिंग कर चुकी है। वही समय के साथ इस प्रोजेक्ट में और भी कई बदलाव किए जा सकते हैं। वहीं इसके लांच के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। परंतु ऐसी संभावना है कि इसे अक्टूबर 2025 तक भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है।