जब Mahindra Bolero रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगी- Video को देखकर कंपनी ने कही ये बात….

Mahindra Bolero : भारत की कार कंपनियां अब स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) को लेकर अब पहले से ज्यादा संजीदा हो गई हैं. दिखने में बेहद स्टाइलिश लगने वाली इन कारों की डिमांड काफी ज्यादा है. इस बीच Mahindra & Mahindra की दमदार SUV का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है.

महिंद्रा कंपनी की बेस्ट सेलिंग SUV Mahindra Bolero दशकों से सड़कों पर दौड़ रही है. इसे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर दौड़ते हुए भी दिखाया गया है. इसमें हैरानी की बात है कि इस कार ने रेलवे ट्रैक पर भी सफर किया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को देखने के बाद Mahindra Group के प्रबन्ध निर्देशक एवं अध्यक्ष आनंद महिंद्रा को भी काफी हैरानी हुई. इस वीडियो को ट्विटर पर बाकायदा पोस्ट किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि Mahindra Bolero SUV को एक सर्वे व्हीकल के तौर पर कश्मीर में चेनाब नदी पर बन रहे अंडर कंस्ट्रक्शन ब्रिज चलते देखा भी गया है.

यह विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज भी बताया गया है. इसका निर्माण हाल ही में किया भी गया है. इस वीडियो में यह दिखाई दे रही Bolero SUV को रेलवे ट्रैक पर एक सर्वे कार की तरह कस्टमाइज भी किया गया है. SUV को ट्रैक पर लाने को लेकर खास प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है.