नए अवतार में लॉन्च हुई Lexus LC500h, जानें- फीचर्स और स्पेसिफिकेशन….

Lexus LC500h : भारतीय कार बाजार में हाल ही मे लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Lexus ने अपनी नई और अपडेटेड Lexus LC500h को मार्केट में लॉन्च किया है। इसके नए अवतार में काफी कुछ खास चीजे ऐड की गई है। भारतीय कार बाजार में इस शानदार स्पोर्ट्स कार की कीमत 2.39 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अपडेटेड अवतार में 12.3 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। लेकिन नए अवतार में पुराने उतार के बदले लुक और पावर में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। आइये आपको इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं….

Lexus LC500h का लुक और फीचर्स :
नई अपडेटेड Lexus LC500h में आपको स्क्रीन डैशबोर्ड तक आसानी से पहुंच बन जाती है जबकि पुराना इंटीग्रेटेड था। इसमें नया टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम 12.3 इंच का है जबकि पहले 10.3 इंच का था। पुरानी टचस्क्रीन में बदलाव किए गए है और अब इसका इस्तेमाल अच्छे और आसानी से किया जा सकता है। सेंटर कंसोल से टचपेड हटा दिया है, क्लीनर और ईजी यूज़ की लिए सेंटर कंसोल पर बटन दिए है। इसमें स्क्रीन से ड्रेस कोड काफी आकर्षक लगता है लेकिन इसमें पुराने स्टाइल वाली एनालॉग क्लॉक अभी भी है।

इंजन और स्पेसिफिकेशन :
Lexus LC500h की अपडेटेड वर्जन में आपको 3.5 लीटर, नेचुरली अस्पिरेटेड V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसे इलेक्ट्रिक मोटर और सेल्फ चार्जिंग लिथियम आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 354 bhp की पॉवर और 330 Nm टॉर्क जनरेट करता है। Lexus LC500h SUV 0-100 kmph की स्पीड पकड़ने में केवल 4.7 सेकंड का समय लेती है। इसमें आपको CVT की साथ 4 स्ट्रोक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

इन लग्जरी कारों से हैं मुकाबला :
Lexus LC500h स्पोर्ट्स कार का मुकाबला बाजार में mercedes-benz GLE 63 S से होगा जिसमे आपको 4 लीटर ट्विन टर्बो 8V इंजन मिलता है जो 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की साथ आता है। इसकी क़ीमत की शुरुआत 2.07 करोड़ से होती है।