Lexus ने भारत में लॉन्च की हाइब्रिड इंजन वाली लग्जरी कार, जानिए- फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Lexus : जो लोग लग्जरी कार रखना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं उनके लिए Lexus ने हाल ही में अपने एक नई लग्जरी कूपे लॉन्च की है जिसका नाम LC 500h है. यह कार एक 4 सीटर कार है जिसकी डिजाइन बाकी कारों से थोड़ी सी अलग है. कंपनी ने इस कार में कुछ नए अपडेट किए हैं जिससे यह थोड़ी सी बेहतर लगती है. भारत में इस कार की कीमत 2.39 करोड रुपए रखी गई है.

आपको बता दें कि Lexus की इस नई कार में सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट पैनल का एक नया लेआउट दिया है साथ ही इसमें एक 12.3 इंच का टचस्क्रीन डिस्पले दिया है. इसके सेंटर कंसोल में एक लेआउट मिलता है स्विच को लोंगिट्यूड लेआउट में व्यवस्थित किया है. इसका उद्देश्य सिर्फ गाड़ी की उपयोगिता को बढ़ाना है.

इंटीरियर

Lexus के इस मॉडल में दिया गया प्रीमियम इंटीरियर इस कार की सबसे बड़ी खूबी है. इसके एक्सटीरियर में भी कुछ अपडेट किए गए है. इसके एक्सटीरियर में ग्रिल होल्डिंग पर कैमरे को ढकने के लिए एकीकृत आकृति का इस्तेमाल किया गया है. लाइटिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें डेटाइम रनिंग लाइट और टेल लैंप के साथ में LED हेडलाइट भी की गई है. इन सबके साथ इन सबके अलावा इसमें एक 3D फिनिश के साथ नए सुपर ग्लॉस ब्लैक मैटेलिक एलॉय व्हील्स भी पेश किए गए हैं.

LC 500h 3 रंगों में उपलब्ध है. जो ब्लैक, सोनिक सिल्वर और व्हाइट नोवा ग्लॉस फ्लेक है. इन सब फीचर्स के अलावा इसमें कार्बन फाइबर रीइंफोर्स्ड प्लास्टिक रियर विंग, ढलान वाली छत, कार्बन फाइबर स्कफ प्लेट और एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो 21 इंच के हैं.

पावर: इस नए मॉडल के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 3.5 लीटर का 6 सिलेंडर हाइब्रिड इंजन मिलता है जो 500Nm का टॉर्क और 345bhp की पावर का उत्पादन करता है. इस गाड़ी में दिए जाने वाला इंजन BS6 फेस 2 के सभी मानकों को पूरा करता है और.LC 500h का इंजन मात्र 5 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.