लीक हुई KTM की नई सस्ती एडवेंचर बाइक की कीमत, दमदार इंजन के अलावा कीमत भी होगी कम…

KTM बाइक्स को ग्राहकों द्वारा उसके डिजाइन और स्पोर्टी लुक की वजह से काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसलिए इन बाइक्स की डिमांड इस समय भारतीय बाजार में काफी जायदा है. आपको बता दें कंपनी जल्दी ही एक और नयी बाइक 250 एडवेंचर का एक नया वेरिएन्ट लांच करने जा रही है लेकिन इसके लांच होने से पहले ही इसकी कीमत का खुलासा हो चुका है. इसके मॉडल 390 एडवेंचर की तरह इसे भी लो-सीट v वेरिएन्ट मिलने वाला है. इस बाइक के बारे में और विस्तार से जानते हैं.

इस एवेंचर बाइक की सीट की ऊँचाई 855mm से अब 834mm कर दी है क्योंकि 855mm की ऊँचाई के साथ छोटी लम्बाई वाले लोगों को इसे चलाने में काफी दिक्कत होती है. आपको बता दें भारतीय पोर्टफोलियो में ये बाइक अब तक की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है.

पावरट्रेन: KTM 250 एडवेंचर बाइक में लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसकी क्षमता 249cc की है. इस बाइक का इंजन 9000rpm पर 30bhp की पावर देता है और 7500rpm पर 24Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस एडवेंचर बाइक में शानदार ऑफ़-रोडिंग नियंत्रण के लिए ABS को इनएक्टिव करने का विकल्प भी दिया गया है.

कीमत: इस बाइक की कीमत बिग एडवेंचर बाइक की तरह ही है. यानी इसकी एक्स-शोरूम में कीमत 2.47 लाख रुपये है.

फीचर्स: आपको बता दें KTM की इस नयी एडवेंचर बाइक में ड्यूक LED हैडलाइट का प्रयोग किया जायेगा जो अभी तक सिर्फ 250 और 390 ड्यूक में ही देखने को मिलती थी. इस फीचर से लैस इस बाइक की एक्स-शोरूम में कीमत 1.97 लाख रुपये होगी. भारत में KTM बाइक्स ब्रांड ने 200 ड्यूक को सबसे पहले पेश किया था और इसका ऑपरेशन कंपनी ने साल 2012 में शुरू किया था.