भारत में Lamborghini Huracan Tecnica की पहली यूनिट हुई डिलीवर, केवल 3 सेकेंड में पकड़ती है 100KMPH की रफ्तार

Lamborghini Huracan Tecnica : लंबोर्गिनी इंडिया ने हाल ही में अपनी पहली Huracan टेक्निका को भारत में डिलीवर किया है. इस गाड़ी को पिछले साल अगस्त में लांच किया गया था और इसकी एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 4.04 करोड रुपए थी. कंपनी ने इसके नेक्स्ट जनरेशन रियर व्हील ड्राइव V10 को भारत में डिलीवर किया है. इस कार के फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से जानते हैं.

फन टू ड्राइव सुपर कार

इस मॉडल के प्रोडक्ट प्लेसमेंट के बारे में बात करें तो इसे Evo और STO मॉडल के बीच रखा गया है. इसके रियर हुड और फ्रंट बोनट पर कार्बन फाइबर का काफी अच्छे से प्रयोग किया गया है, जिसकी वजह से यह गाड़ी कम वजन के साथ एक बेहतर परफॉर्मेंस और फन टू ड्राइव क्षमता वाली गाड़ी हो गई है. इस गाड़ी में अच्छा खासा कार्बन फाइबर इस्तेमाल होने की वजह से इसका वजन मात्र 1379 किलो है.

परफॉर्मेंस

इसके परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो यह सिर्फ 3.2 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इस सुपर कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे मात्र 9.2 सेकंड का समय लगता है. इस गाड़ी में 5.2 लीटर प्राकृतिक ऐस्पिरेटेड V10 इंजन दिया गया है जो 565Nm का टॉर्क प्रदान करता है इसकी अधिकतम शक्ति 640bhp है. इस गाड़ी को शेड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है.

डिजाइन

इस गाड़ी का लुक बहुत ही जबरदस्त है. अपने इस शानदार लुक की वजह से यह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. इसमें एग्जॉस्ट और रियल स्पाइलर के साथ एक बंपर दिया गया है. साथ ही कंपनी ने इसमें लैंबोर्गिनी कनेक्ट की तकनीक पेश की है. लैंबॉर्गिनी इंडिया का यह दावा है कि उनकी वजह से देश में काफी चर्चा हो रही है और लोग उनकी इस गाड़ी को देखने के बाद अपनी काफी अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लैंबॉर्गिनी इंडिया के मुख्य शरद अग्रवाल ने अपने आधिकारिक बयान में इसकी काफी सराहना भी की है.