आ गई Yamaha की स्पेशल एडिशन स्कूटर, अब Honda स्कूटर का होगा सूपड़ा साफ….

Yamaha Aerox 155 : यामाहा ने स्कूटर मार्केट में एक बार और मजबूती दिखाते हुए फ्लैगशिप स्कूटर Aerox 155 का नया मॉन्सटर एनर्जी मोनो जीप एडिशन मार्केट में दस्तक दे चुका है. कंपनी ने इसे मैक्सी स्टाइल के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. आइए इस स्कूटर के इंजन और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

दरअसल, इस बेहतरीन लुक वाले स्कूटर को कंपनी ने आर 15एम और एमटी 15 के अलावा रे जेडा आर 125 के मोटोजीपी एडिशन के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. इस स्कूटर की कीमत 148,300 रखी गई है. जिसे कंपनी ने 4 कलर ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें मैटालिक ब्लैक, सिल्वर कलर और रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मलियन शामिल है.

Yamaha aerox 155 monoster MotoGP Edition के दमदार इंजन

इस स्कूटर को कंपनी 115 सीसी के लिक्विड कल इंजन से लैस किया है. जो 14.7 एचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा ये OBD 2 और 20 फ्यूल स्पोर्ट से लैस है.

फीचर्स भी कमाल के

  • इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल एलइडी लाइटिंग और मल्टीफंक्शन, ऑटोमेटिक स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम, सिंगल चैनल एबीएस और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फंक्शन भी दिया गया है.
  • बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें इसके फ्रंट टायर में 230 मिमी का सिंगल डिस्क और पीछे की तरफ 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया हुआ है.