Tesla Car : इस दिन भारत में लॉन्च होगी टेस्ला की कार, कीमत होगी आपके बजट में, जानिए-

Tesla : सुनने में आ रहा है कि अब जनवरी 2024 तक भारत में एलन मस्क की ईवी कंपनी Tesla भारत में आ सकती है और इसके लिए अब कवायद भी तेज हो चुकी है। इस मामले में अब सरकारी विभाग भी एलन मस्क की कंपनी को हर प्रकार की मंजूरी देने के लिए आ रही परेशानियों को सुलझाने का काम कर रहा है। इसके अलावा एक खबर मिली है जिसके अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय ने Tesla के निवेश प्रस्ताव के सहित देश में ईवी निर्माण के अगले चरण का जायजा लेने के लिए पिछले सोमवार को बड़े अधिकारियों की एक बैठक की थी।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि Tesla के प्रस्तावित निवेश को जनवरी 2024 तक मंजूरी दी जा सकती है।आपको बता दे बीते जून में अमेरिका के अंदर प्रधानमंत्री मोदी और एलन मस्क के बीच मुलाकात हुई थी। पीएम मोदी और एलन मस्क की इस बातचीत के बाद विभिन्न मंत्रालय ईवी कार निर्माता की योजनाओं के बारे में चर्चा कर रहे है।

जानकारी मिली है कि Tesla के भारत आने के बीच आयात शुल्क सबसे बड़ा मुद्दा है। टेस्ला की तरफ से पहले पूरी तरह से तैयार की गई इलेक्ट्रिक कारों के ऊपर 40% आयात शुल्क लगाने की मांग की थी, जबकि वर्तमान में इसकी दर 40,000 डॉलर से कम कीमत वाले वाहनों पर 60% और इससे ज्यादा कीमत की गाड़ियों पर 100% है।

Tesla मॉडल 3 को पहले लाने की तैयारी

हालांकि टेस्ला कंपनी के लिए पहले भारत में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करना और फिर सस्ती कीमत पर इन्हें भारतीय बाजार में बेचना ही लाभदायक रहेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले लंबे समय से Tesla कंपनी की कारों की टेस्टिंग भारतीय सड़कों पर की जा रही है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में सबसे पहले टेस्ला मॉडल 3 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 70 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है।

लेकिन अगर Tesla कंपनी की कार भारत में ही निर्मित की जाती है तो इसकी कीमत काफी कम हो सकती है और टाटा से लेकर हुंडई, किआ, वॉल्वो, मिनी, BMW और मर्सिडीज़ और ऑडी सहित कई कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी चुनौती मिल सकती है।