Royal Enfield ने अपनी पहली Electric Bike से उठाया पर्दा, कीमत बस इतनी होगी…..

Royal Enfield : हाल ही में इंडिया की दिग्गज मोटरसाइकिल कंपनी ने EICMA 2023 के अंतर्गत अपनी नई EV Bike को पेश किया है। Royal Enfield ने अपनी पहली इलेक्ट्रिकल बाइक से पर्दा उठा दिया है। इसका पहला EV मॉडल Himalayan का होगा। इस इवेंट के दौरान Himalayan 452 को भी पेश किया गया है। लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आने वाली ये कंपनी की पहली बाइक होगी।

आपको Royal Enfield Himalayan 452 एक नए अवतार में देखने को मिलेगी। इसमें कई सारी नई चीजे जोड़ी गई है जो इस बाइक को शानदार ऑफ रोडर मोटरसाइकिल बनाती है। नई Himalayan कंपनी की पुरानी Himalayan 411 से बिलकुल अलग होगी। इस बाइक की टेस्टिंग भी दुनिया के सबसे ऊंचे दर्रे- उमलिंग-ला पास में हुई है।

इलेक्ट्रिक बाइक कांसेप्ट

इसके अलावा रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक के डेवलपमेंट की खबर पिछले कुछ समय से सुनने को मिल रही है। काफी समय बाद रॉयल एनफील्ड ने अपनी Royal Enfield HIM-E को दुनिया के सामने लेकर आ ही गई है। इसे देखकर आपको यह लग सकता है कि ये हिमालयन का इलेक्ट्रिक अवतार है।

नई EV बाइक के लिए खुलेगा रास्ता

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन और हिमालयन 452 से नई इलेक्ट्रिक बाइक थोड़ी अलग लग रही है। इसका विंडशील्ड दोनों बाइक से थोड़ा बड़ा दिखाई दे रहा है और इसका चार्जिंग पोर्ट फ्यूल टैंक कैप के ऊपर मिल सकता है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको गोल्डन USD फोर्क मिलेंगे। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक को इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के आधार पर बना सकती है। हालांकि इसके लिए ग्राहकों कोलंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा।

RD Himalayan 452 की बुकिंग शुरू

आपको बता दें Royal Enfield Himalayan 452 की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें पुरानी हिमालयन 411 के किसी भी पार्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह पूरी तरह से नई बाइक है और कंपनी ने इसकी बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू भी कर दी है। उम्मीद है कि 24 नवंबर से यह बाइक आपको मार्केट में मिल जाएगी।