आ गई Honda की नई दमदार Bike- Pulsar और Apache को देगी कड़ी चुनौती! जानें- कीमत..

Honda SP160 : अब Honda कंपनी की तरफ से भी मार्केट में अपनी नई Honda SP160 बाइक बिक्री के लिए लॉन्च कर दी है। इसे दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ दो वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें आपको सिंगल और ट्विन डिस्क वेरिएन्ट दिए जा रहे है।

अगर इनकी कीमत की बात करें तो सिंगल डिस्क वेरिएन्ट्स 1.17 लाख रुपये में आपको मिल जायेगा तो ट्विन डिस्क वेरिएन्ट के लिए आपको 1.22 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। ये इनकी एक्स शोरूम प्राइस है। इस बाइक की डिलीवरी अगस्त के अंत तक शुरू हो जाएगी।

क्या है Honda SP160 में खास

दरअसल Honda SP125 को ही भारी इंजन में पेश करते हुए कंपनी ने नया मॉडल Honda SP160 लॉन्च किया है। देखा जाये तो इन दोनों बाइक्स का लुक और डिजाइन एक समान ही दिखाई देते है। Honda SP 160 में SP125 की तरह ही उभरे हुए टेल सेक्शन के साथ सिंगल-पीस सीट, सिंगल ग्रैब रेल, बॉडी पैनल, वी-आकार की LED हेडलाइट,क्रोम के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मफलर और V आकार की LED लाइट्स दी गई है। लेकिन Honda SP160 में आपको कई मॉडल्स की बाइक का मिश्रण मिल जायेगा।

पावर और परफॉर्मेंस

इसमें आपको 162.7cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। ये इंजन 7500rpm पर चलते हुए 13.46bhp की पावर और 14.86Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और इसके इंजन को इस तरह से बनाया गया है कि ये यूनिकॉर्न की तुलना में अधिक 0.5 Nm देता है।

इसकी बॉडी या हार्डवेयर की बात करे तो इसमें आपको डायमंड टाइप का फ्रेम दिया गया है। इस बाइक में फ्रंट में 276mm फ्रंट डिस्क और सिंगल चैनल के ABS के साथ आपको 220mm पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस बाइक में आगे की तरह पहले की तरह ही टेलीस्कॉपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है। इस बाइक में कम्पनी ने 17 इंच के अलॉय व्हील दिए है और 177mm का ग्राउंड क्लीरेन्स भी इसमें आपको मिलता है।

Honda SP160 में मिलते है ये फीचर्स

इस बार नई Honda SP160 में आपको बेसिक फीचर्स मिल जायेंगे जिसमें आपको डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ऑडोमीटर, स्पीडमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, फ्यूल गेज मिलता है और हजार्ड स्विच और स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलता है। नई Honda SP 160 को 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें आपको मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे कलर मिल जायेंगे।