Creta को टक्कर देने आ रही Honda की ये धाकड़ SUV! कीमत बराबर मगर फीचर्स में बड़ा अंतर है…

बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों से लोग परेशान हो चुके एक तरफ लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर तेजी से झुक रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन को तेज कर दिया है. लेकिन आज भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तुलना में पेट्रोल और डीजल इंजन वाले वाहन अधिक खरीदे जा रहे हैं जिसके पीछे का मुख्य कारण है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत अधिक होना.

मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत अधिक होने के कारण लोग कम बजट में इसे नहीं खरीद पा रहे हैं जिसके लिए उन्हें मजबूरन पेट्रोल और डीजल इंजन वाले वाहन खरीदना पड़ रहा है. लेकिन अब कंपनियां कम बजट में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई हैं. इसी बीच होंडा मोटर्स ने अपने होंडा एलिवेट Honda Elevate SUV के कीमत और माइलेज को लेकर कुछ खास जानकारी साझा की है.

Honda Elevate (कॉन्पैक्ट एसयूवी) की कीमत का खुलासा कंपनी इस साल सितंबर में करने जा रही है. फिलहाल अभी के लिए एलीवेट के माइलेज और लॉन्च करने से पहले अधिक जानकारी साझा कर दी गई है. बता दें कि होंडा एलीवेट के पेट्रोल मैनुअल वैरीअंट 15.31 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि इसके पेट्रोल CVT वर्जन का माइलेज 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर है.

Honda Elevate Engine

गौरतलब है कि कंपनी ने होंडा एलीवेट (Honda Elevate) को 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरल स्पीड पैट्रोल इंजन से जोड़ा है. जो 121बीएचपी का पवार और 145एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT ऑप्शन दिया गया है. हालांकि इसको लेकर पहले अनुमान लगाया जा रहा था की इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑफर किया जा सकता है लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं.

Honda Elevate Features And price

होंडा एलीवेट (Honda Elevate) में फीचर्स की बात की जाए तो इसमें से 1 इंच TFT स्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट, लेन वॉच कैमरा, नया 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन, लेवल -2 ADAS और छह एयरबैग दिया हुआ है. वहीं कीमत की बात करें तो यह 11 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर खरीद जा सकता है. इसके अलावा मार्केट में पहले से मौजूद हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) , मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (maruti Suzuki Grand Vitara) और किआ सेल्टोस (Kia seltos) से होगा.