1 लाख रुपए से कम कीमत में अगर आप कोई बेहतर रेंज वाले स्कूटर (Scooter) की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए 125cc सेगमेंट वाली हीरो होंडा एक्टिवा और सुजुकी एक्सेस 125 जैसी कई स्कूटी के बारे में बात करने वाले हैं. जो अपने कमाल के फीचर्स और बेहतर प्रदर्शन के लिए जानें जाते है..
Honda Activa 125: होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर के लिए आपको 70809 रुपए से लेकर 88,979 रुपए एक्स शोरूम है. यह स्कूटर माइलेज के मामले में 55kmpl का रेंज देती है. जिसे देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर है और इसे हर साल हजारों लोग अपने घर लें जाते है.
TVS Jupiter 125: टीवीएस जूपिटर 125 स्कूटर (Scooter) 56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. यह देश की दूसरी सबसे अधिक बेचे जाने वाली स्कूटर है. जिसे आप 83,755 रुपए से लेकर 90,555 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं.
TVS Ntorq 125: यह कंपनी की तीसरी सबसे अधिक सीलिंग वाली स्कूटर है, जो 57 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. जिसे आप 84,536 रुपए से लेकर 1.05 लाख रुपए एक्स शोरूम है.
Suzuki Access 125: सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. जिसे आप 79,400 रुपए से लेकर 90,000 रुपए एक्स शोरूम पर खरीद सकते हैं. यह एक बेहतरीन प्रदर्शन वाली स्कूटर और कमाल के फीचर्स से लैस होंकर बाहर आती है.
YAMAHA Ray ZR 125 fi: यामहा रेजीआर 125 एफआई हाइब्रिड 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं से खरीदने के लिए आपको 84,230 से लेकर 95,330 रुपए एक्स शोरूम चुकाना होगा.