इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Scooter) मार्केट में लगातार एक से बढ़कर एक सेगमेंट देखने को मिल रहे हैं. OLA-Ather जैसी कई बड़ी कंपनियां अपने अपकमिंग मॉडल को इलेक्ट्रिक वजन के साथ-साथ धांसू फीचर्स से लैस कर मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. इसी बीच एक नई Rivot Nx 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर 500km की रेंज देने वाली मार्केट ने एंट्री ले चुकी है. आइए इसके बारे में जानते है..
Rivot Nx 100 Range and Power
Rivot Nx 100 को कंपनी ने 4000 वॉट के मोटर से जोड़ा है जो 0 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है. वहीं इसे बेहतर रेंज देने के लिए कंपनी ने 3.5kwh की बैटरी से जोड़ा है जिसे एक बार के फुल चार्ज में 280 km तक चलाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें लगी बैटरी को अपग्रेड कर Nx लगाने पर 500km की रेंज पा सकते है.
Rivot Nx 100 Features
- कंपनी ने इसे बेहतर रेंज देने के लिए कंपनी ने 3.5kwh की बैटरी से जोड़ा है. जिसे फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है.
- इसमें एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्क ब्रेक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधा दी गई है.
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्रा 3.5 सेकंड में जीरो से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है.
Rivot Nx 100 price
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कल 5 अलग-अलग वेरिएंट Classic, Sports, Offlander और Elite में पेश किया है. जिसकी कीमत 89,000 रुपए से शुरू होती है.