Tata : अब टाटा इंटरनेशनल सब्सिडियरी कंपनी Stryder Cycles ने नई कॉन्टिनो नॉइजी बॉय साइकिल (Contino Noisy Boy Bicycle) लॉन्च की है। इस साइकिल की कीमत 12,995 रुपये रखी गई है।इसी के साथ कंपनी ने दावा किया है कि इस साइकिल को बनाने के साथ ही स्टाइल और परफॉर्मेंस का पूरा ध्यान रखा गया है। Stryder कंपनी ने दावा किया है कि यह साइकिल बिगिनर्स से लेकर पेशेवर एथिलिटों तक सभी लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह साइकिल की डिजाइन भी इसी तरह रखी गई है।
नई साइकिल की लॉन्चिंग के दौरान स्ट्राइडर साइकिल कंपनी के बिजनेस हेड राहुल गुप्ता ने बताया कि, “भारत में इस समय BMX राइडिंग तेजी से बढ़ रही है और इसे देखते हुए यह एक रोमांचक समय है। कॉन्टिनो नॉइजी बॉय साइकिल को सटीकता और बारीकीयों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। स्टेट-ऑफ-द-आर्ट मैटेरियल्स और मैन्युफैक्चरिंग टेक्निक्स का इस्तेमाल करते हुए हम ये गारंटी देते है कि कंपनी की हर साइकिल शानदार परफॉरमेंस और ड्यूरेबिलिटी प्रदान करे।”
आपकी बता दें कि विशेष रूप से Stryder कंपनी ने BMX राइडिंग को ध्यान में रखते हुए Contino Noisy Boy साइकिल में BMX हैंडलबार और 360-डिग्री फ्री स्टाइल रोटर दिया गया है। इसमें ऐसे कई घटक जोड़े गए है जो राइडर को एक यूनिक कंट्रोल प्रदान करते है। इसने खास तौर से U-Brakes डिजाइन किए गए है जो राइडिंग पर ज्यादा कंट्रोल देते है, जिससे आपकी राइडिंग अधिक सुरक्षित और रोमांचक बन जाती है।
ये बाइक स्लीक और आकर्षक डिजाइन के साथ आती है जो आपको स्टाइल और सबस्टेंस का फ्यूजन देता है। Stryder की ये बाइक एडवेंचर्स और ग्रेविटी-डिफाइंग स्टंट के लिए बढ़िया मानी जा रही है। Contino Noisy Boy BMX साइकिल लॉन्च के मौके पर ऑफर्स का भी ऐलान किया गया। अगर आप इसे आधिकारिक वेबसाइट या Amazon से खरीदते है तो 4,335 रुपये की छूट (लिमिटेड ऑफर) और 3,500 रुपये का फ्री गिफ्ट दे रही है।