पेट्रोल-डीजल वाली कार में CNG Kit लगवाने से पहले ध्यान रखें ये बातें! वरना होना पड़ेगा परेशान……

CNG Kit : देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसके कारण लोग अपनी गाड़ियों में CNG Kit लगवा रहे हैं और उनकी डिमांड भी दिन-ब-दिन काफी बढ़ती जा रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी की कीमत काफी कम है और यह माइलेज भी अच्छा दे रहा है।

इसलिए क्या आप भी अपनी कर में सीएनजी किट लगवाने के बारे में सोच रहे हैं? तो आपको CNG Kit लगवाने के पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। वरना आपको आगे चलकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइये जानते है इन बातों के बारे में…..

हर चीज का बनता है डुप्लीकेट

आजकल मार्केट में जालसाजो की कमी नहीं रही है जो हर एक चीज की डुप्लीकेट कॉपी बना देते हैं। इस तरह से आप असली चीज खरीदने के बजाय नकली चीज खरीद लेते हैं और इससे आपको काफी नुकसान होता है। इसी तरह मार्केट में आजकल असली CNG Kit की जगह नकली सीएनजी किट भी काफी अधिक मात्रा में बिक रहे हैं। इसलिए सीएनजी किट (CNG Kit) को अपनी कार में इंस्टॉल करने से पहले इसकी जांच जरुर कर ले। कभी भी सीएनजी किट अधिकृत डीलर से ही खरीदें।

Kit कंपैटिबिलिटी

इसके साथ ही अगर आप अपनी कार में CNG Kit लगवाने जा रहे हैं तो आपको इस बात का भी जरूर ध्यान देना होगा कि आपकी कार सीएनजी किट के इस्तेमाल के लिए बनी है या नहीं? कई बार हम पुराने मॉडल की कारों में सीएनजी किट (CNG Kit) लगवा लेते हैं जिससे आगे चलकर हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लोकल मैकेनिक से ना लगवाएँ किट

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आसपास के या जानकार लोकल मैकेनिक या वाहन विक्रेता से CNG Kit लगवा लेते है। लेकिन इसकी खराब क्वालिटी और लूज फिटिंग के कारण गैस लीक होने से गाड़ी में आग लगने की संभावना भी होती है।

इंजन की वारंटी का रखें ध्यान

अगर आप कार शोरूम के बाहर से CNG Kit लगवाते है तो इसके इंजन पर मिलने वाली वारंटी खत्म हो जाती है। इसके बाद कोई भी नुकसान होने पर आपको इस वारंटी का फायदा नहीं मिल पाता है।