इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो पड़ेगा आपको पछताना

भारत ईवी का बड़ा बाजार है और EV सेगमेंट में प्रोडक्ट भी उपलब्ध है. पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दाम के बाद भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में एक क्रांति आई है और सभी बड़ी कंपनी के अलावा स्टेटस कंपनियां भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में कूद पड़ी है
ऐसे में Bajaj और वीडा जैसी कम्पनियां भी अब इस सेगमेंट में उतरी देखी जा सकती है

देश भर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और पेट्रोल के दामों के चलते लोग डेली कम्यूटिंग के लिए अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric bike and scooter) की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। अगर आप भी आने वाले दिनों में कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है। हम आज अपने इस लेख में ऐसी 4 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Charging की व्यवस्था सुनिश्चित करें

नये इलेक्ट्रिक वाहन EV खरीदने से पहले उसकी चार्जिंग की उचित व्यवस्था होना बहुत आवश्यक है। देश में Ether और Ola जैसी कंपनियां सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग की पेशकश भी करती हैं। हालांकि, अपने स्कूटर को चार्ज करने के लिए इस पर निर्भर रहने के बजाय केवल कभी-कभी उपयोग के लिए इन साधनों पर विचार करना बुद्धिमानी ही होगी। ये सेवाएं अभी तक मुफ्त हो सकती हैं, लेकिन यह हमेशा के लिए बिल्कुल नहीं रहेगी और सड़क पर EV की संख्या बढ़ने के साथ इन जगहों पर काफी भीड़-भाड़ भी देखने को मिल सकती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज चेक करें

कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले ये देखें कि आपको रोज के हिसाब से इसे कितना चलाना है। ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना बुद्धिमानी होगी जो इस दूरी को आसानी से कवर भी कर सके और कभी जरूरत पड़ जाने पर थोड़ा-बहुत बैक-अप भी इसमें बना रहे। एक उदाहरण के लिए, यदि आपकी काम पर जाने और वापस आने की रनिंग 40 KM है, तो एक स्कूटर जिसकी वास्तविक रेंज 60-70 Km है, जो आपके लिए पर्याप्त से अधिक है

बचत भी जरूर देखें

यदि EV खरीदने के पीछे आपकी पहली प्राथमिक प्रेरणा पैसा बचाना है, तो यह देखने के लिए एक मोटा हिसाब भी लगाना भी जरूरी है कि इसे बसूलने के लिए अब कितना समय लगेगा। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं तो ये Fuel का खर्च तो बचाएगा, लेकिन पेट्रोल-संचालित स्कूटर की तुलना में इसका शुरुआती खरीद मूल्य बहुत ज्यादा होने वाला भी है। ऐसे में इस चीज का भी आप आकलन करें कि आपके लिए कौन सा विकल्प सबसे ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है

बेहतर ब्रांड चुनें

भारतीय EV बाजार काफी बड़ा बाजार है और इसमें कई तरह के प्रोडक्ट भी उपलब्ध हैं। पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन EV खरीद रहे लोग कंपनियों के जाल में भी फंस जाते हैं। ऐसे में हम आपको सलाह देते हैं कि अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Ola, Ether, TVS, Bajaj और वीडा जैसे देश के प्रतिष्ठित ब्रांड से ही खरीदें।