Highway पर गाड़ी चलाते समय इन बातों से रहें सावधान! वरना हो सकता है एक्सीडेंट, जानें –

हाईवे पर कार चलाना शहर में ट्रैफिक के बीच कार चलाने के मुकाबले काफी आसान होता है. हाईवे पर भारी ट्रैफिक होने के बाद भी कोई समस्या नहीं होती है गाड़ियां स्मूथली चलती रहती है. लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो फ्री होकर कार चलाने लगते हैं उन्हें किसी बात की टेंशन नहीं होती.

लेकिन उन्हें यह बात समझना चाहिए कि उनकी एक छोटी सी लापरवाही सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान का खतरा बन सकती है. एक बात हमेशा याद रखें अगर आप हाईवे पर चल रहे हैं तो उतनी ही सावधानी बरते हैं कितना कि शहर की ट्रैफिक में बरतते हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि आपको कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

ओवरटेक करने से बचें:

हाईवे पर गाड़ी चलाते समय अक्सर लोग जो गलतियां करते हैं. जल्दबाजी में वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश करते हैं. जो नहीं करना चाहिए क्योंकि कार अधिक स्पीड होने की वजह से टर्निंग पर नियंत्रण में नहीं आ पाती है. जिसकी वजह से खतरा हो जाता है. इसीलिए आप भी कभी भी टर्निंग पर गाड़ी की स्पीड को तेज ना रखें और आगे की वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश ना करें.

कार की स्पीड को कम रखें:

बहुत से लोग सड़क को खाली देखते हुए कार्य को स्पीड में चलाने लगते हैं. लेकिन यह गलती भूलकर नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आप भी खाली रास्ते पर ओवर स्पीड में अपनी वाहन को चला रहे हैं. तो सावधान हो जाए क्या पता कब आपको ब्रेक लगाना पड़ जाए. अगर आप अचानक से ब्रेक लगाते हैं. तो पीछे से आ रही कार आपकी कार को टक्कर मार सकती है.

सही रूट का चयन करें:

आज भी देश में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो हाईवे की सही लेन के बारे में नहीं जानते हैं. अगर आपको नहीं पता है. तो हम बताते हैं सबसे दाएं तरफ वाली लेन का इस्तेमाल ओवरटेक के लिए किया जाता है. लेकिन लोग इस रूट पर भी स्लो स्पीड में गाड़ी चलाते हैं. अक्सर इस लेन का उपयोग किसी भी वाहन को ओवरटेक करने के लिए किया जाता है.

ब्लाइंड स्टॉप से रहे सावधान:

जब भी ORVM से पीछे की गाड़ियां नहीं दिखाई देती है तो उसे ब्लाइंड स्पॉट कहा जाता है. इस स्थिति में आपको यह कोशिश करनी है कि आपको बिना देर किए वहां से निकल जाना है. नहीं तो दुर्घटना हो सकता है.