ये है Kawasaki की नई हाइब्रिड Bike, लॉन्च से पहले जानिए सभी डिटेल्स….

कावासाकी (Kawasaki) ने ग्लोबल मार्केट में निंजा 7 एचडीबी (Kawasaki Ninja 7 Hybrid) को पेश किया है. इसके बाद कयास लगाया जानें लगा है कि, भारतीय मार्केट में अभी लॉन्च होने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. यह कावासाकी की बेहतर परफॉर्मेंस और हाइब्रिड मोटरसाइकिल होने वाली है. जिसे कंपनी अप्रैल 2024 तक UK के मार्केट में बिक्री के लिए पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है. तो आइए इसके फीचर्स और डिजाइन पर एक नजर डालते है.

Kawasaki Ninja 7 Hybrid में दमदार इंजन

कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी इस धांसू बाइक को 451 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन के साथ लैस किया है. जो 48 वॉट लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ-साथ 9 किलोवाट का ट्रैक्शन मोटर से लैस है. जिसकी वजह से यह 60 bhp की बिजली उत्पन्न करता है और इसका ई-बूस्ट फंक्शन 69 bhp तक काम करता है. वहीं जापानी ब्रांड ने दावा किया है कि Ninja 7 को 650 सीसी से लेकर 700 सीसी सेगमेंट के साथ मार्केट में पेश किया जाता है और ये बाइक फ्यूल खपत में 250 सीसी वाली बाइक जैसी ही होती है.

Kawasaki Ninja 7 Hybrid features and Price

कंपनी की ओर से अभी तक इस बाइक को लेकर पूरी जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें स्टॉप फंक्शन और वॉक मोड जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि, वॉक मोड का इस्तेमाल लो स्पीड के लिए किया जाता है. इसके अलावा इसमें तीन राइडिंग मोड, EV, इको और हाइब्रिड जैसे तमाम फीचर्स मिलने वाले है.

वहीं अगर कीमत की बात करें तो कावासाकी (Kawasaki) ने अभी तक Kawasaki Ninja 7 Hybrid के कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं किया है. इसीलिए कीमत को लेकर कुछ कहा काफी जल्दबाजी होगा. लेकिन इसकी बुकिंग अगले साल 2024 में शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है. इसके बाद इसकी सबसे पहले UK मार्केट में अप्रैल 2024 से शुरू हो सकता है.