Jawa चुपके से लॉन्च की ये दमदार Bike – लुक देखकर आप भी कहेगें ‘कातिलाना है भाई’

Jawa 42 Bobber : रॉयल एनफील्ड 350 सीसी बाइक सेगमेंट में शीर्ष कंपनी है। इस कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। ऐसे में अन्य कंपनियां भी Royal Enfield को टक्कर देने और बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए नए-नए मॉडल लाती रहती हैं. इसी क्रम में महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी क्लासिक लीजेंड्स ने एक नई जावा बाइक लॉन्च की है। कंपनी की नई बाइक जावा 42 बॉबर है। इस बाइक को बेहद स्टाइलिश लुक दिया गया है। यह सिंगल सीटर बाइक है।

कीमत और रंग विकल्प : जावा 42 बॉबर को तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। हर कलर ऑप्शन की कीमत अलग-अलग होती है। बाइक की कीमत रुपये से शुरू होती है। 2.06 लाख। यह कीमत मिस्टिक कॉपर कलर ऑप्शन की है। इसके अलावा मूनस्टोन व्हाइट कलर की बात करें तो जावा 42 बॉबर की कीमत करीब 2.07 लाख रुपये है। इसी तरह तीसरा कलर जैस्पर रेड (डुअल टोन) है, जिसकी कीमत 2.09 लाख रुपये रखी गई है। इसमें फ्यूल टैंक को रेड और व्हाइट कलर का ड्यूल टोन पेंट मिलता है।

बाइक का लुक लाजवाब : जावा 42 बॉबर कंपनी के जावा पेराक के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसकी चेसिस और इंजन सभी एक जैसे हैं। हालांकि यह स्टाइल में अलग है। ब्रांड ने इसे अलग करने के लिए इंजन केसिंग, हेडलैम्प काउल और एग्जॉस्ट टिप्स में क्रोम भी जोड़ा है। पेराक के मुकाबले इसमें सस्पेंशन को ज्यादा आरामदायक बनाया गया है। इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

जावा 42 बॉबर जावा पेराक के समान इंजन द्वारा संचालित है। इसमें 334cc का इंजन दिया गया है, जो 30.64PS की पावर और 32.74Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के लिए 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।