GPS Tracking In Auto Rickshaws : अब देश की राजधानी नई दिल्ली में ऑटो चलाने वालों के लिए परिवहन विभाग ने एक नया आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दे कि दिल्ली परिवहन विभाग ने ऑटो चालकों को GPS ट्रैकिंग लगाने का निर्देश दिया है और इसकी अवहेलना करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। अब परिवहन विभाग ऑटो चालकों पर लगातार दबाव बना रहा है ताकि वह GPS Tracker लगवाएँ।
आपको बता दे कि दिल्ली में 75000 ऑटो रिक्शा है जिनमें से कुछ हजार पर ही GPS ट्रैकिंग लगी हुई है। दिल्ली परिवहन विभाग ने 2020 से ही यह नियम लागू कर दिया था लेकिन उसे समय कोरोना आ जाने की वजह से और ऑटो चालकों को नियमों में कुछ परेशानी होने की वजह से यह लागू नहीं हुआ। इसलिए उस समय सरकार ने कोई भी कड़ा रुख नहीं अपनाया, लेकिन अब लगातार ऑटो चालकों पर GPS ट्रैकिंग लगाने का दबाव बना रही है। अब सरकार ने ऑटो रिक्शा चालकों को नोटिस भेजने भी शुरू कर दिया है।
ऑटो संगठन से जुड़े हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के किशन वर्मा ने बताया कि 14 सितंबर से ही लोगों के पास ऐसे नोटिस आना शुरू हो गए थे। इन नोटिस के जरिए जल्द से जल्द ऑटो में GPS ट्रैकिंग लगवाने का निर्देश दिया गया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि यात्रियों के साथ ही ऑटो चालक और ऑटो की सुरक्षा हो सके।
लेकिन ऑटो चालकों का कहना है कि इसके लिए सरकार ब्रॉडबैंड कंपनी से सिम खरीद कर दे क्योंकि तय की गई कंपनी का सिम और कनेक्शन काफी महंगा बताया जा रहा है। इसलिए कोई भी ऑटो चालक GPS ट्रैकिंग नहीं लगवा रहा है।
ऑटो संगठन से जुड़े किशन वर्मा का कहना है कि इस समय कई सारी कंपनियां है जो काफी सस्ता डाटा उपलब्ध करवा रही हैं। लेकिन परिवार विभाग के नोटिस के बाद ऑटो चालकों को इस संबंध में आता है किया जा रहा है। इसके साथ ही उनसे आग्रह किया जा रहा है कि वह जल्द से जल्द ऑटो में GPS ट्रैकिंग लगवा ले।
आपको बता दे की हर साल ऑटो का फिटनेस टेस्ट होता है जिसमें GPS ट्रैकिंग लगा होना अनिवार्य है। लेकिन उसे समय ऑटो चालक केवल अपना GPS चालू कर देते हैं और पूरे साल भर उनका GPS बंद रहता है। इससे कई दुर्घटनाओं के मामले भी बढ़ रहे हैं।