अपने स्कूटर में लगाएं ये CNG Kit- 100Km का देगी माइलेज, 1Km का खर्च होगा महज 70 पैसे

Install CNG Kit in Scooter : आज पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार आसमान छू रहे हैं. पेट्रोल (petrol price) की कीमत लगभग 100 रुपए के आसपास है वहीं डीजल (Diesel price) की कीमत भी कम नहीं लगभग 96 रुपए के करीब है. इनकी बढ़ती कीमतों का सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है. जिससे लोग परेशान हैं. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच CNG आम लोगों के जेब को थोड़ा कम असर डाल रही हैं. ऐसे में लोगों के लिए उनके बाइक में सीएनजी किट (CNG Kit) फिट करवाने से राहत मिल सकती है.

CNG Kit लगवाए और बढ़ती पेट्रोल – डीजल की कीमतों को कहें बाय-बाय:

अगर आपके बाइक या एक्टिवा में पेट्रोल डीजल इंजन लगा है तो सीएनजी किट आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. आप इस CNG Kit को लगवा कर बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से राहत पा सकते हैं. क्योंकि पेट्रोल की तुलना में सीएनजी की (CNG Price) कीमत सस्ती होती है और सीएनजी किट लगते ही एक्टिवा 100 का शानदार माइलेज देने लगती है. आज सीएनजी की कीमत 93 रुपए से अधिक है.

एक्टिवा में लगानी होगी CNG Kit, कितनी होगी कीमत (CNG Kit Price)

हालांकि, बढ़ती कीमत को देखते हुए कंपनियां अब ज्यादातर बाइक एक्टिवा को सीएनजी के साथ लॉन्च कर रही हैं. वही होंडा ने एक्टिवा को कई मॉडल में पेश किया है. लेकिन अभी जितने मॉडल मार्केट में लॉन्च हुए हैं सभी पेट्रोल से चलने वाले हैं. इसी बीच पेट्रोल से छुटकारा पाने के लिए दिल्ली की सीएनजी किट मेकर कंपनी LOVATO ने सीएनजी किट लॉन्च किया है. इसकी कीमत करीबन 15,000 रुपए तक है.

CNG और पेट्रोल से चलेगा स्कूटर

CNG kit लगने के बावजूद भी जरूरत पड़ने पर एक्टिवा को पेट्रोल से भी चलाया जा सकेगा. जिसके लिए आपको अपनी एक्टिवा में स्विच लगवाना पड़ेगा. जिसके बाद ही आप अपने स्कूटर को पेट्रोल और सीएनजी मोड में चला सकेंगे. हालांकि सीएनजी को ऑपरेट करने वाली मशीन को सीट के नीचे फिट किया जाता है. इसके अलावा कुछ CNG से जुड़ी ग्राफिक्स भी जोड़े जाते हैं.

CNG kit से क्या फायदा और क्या नुकसान?

  1. सबसे पहला नुकसान है कि आपके स्कूटर में लगा एलपीजी सिलेंडर मात्र 1.2 किलोग्राम सीएनजी लोड कर पाता है. जिससे केवल आप 120 से 130 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं. इतनी दूरी तय करने के बाद आपको दोबारा से सीएनजी करवानी पड़ेगी.
  2. दूसरा आपको लंबी ड्राइव पर जाने से पहले यह ध्यान रखना होगा कि, पेट्रोल का ऑप्शन साथ लेकर जरूर चले. क्योंकि हर फ्यूल स्टेशन पर सीएनजी भरवाने की सुविधा नहीं उपलब्ध होती है.
  3. कई एक्सपर्ट की राय के मुताबिक सीएनजी किट लगवाने से माइलेज तो बढ़ जाता है. लेकिन इंजन पिकअप नहीं बना पाता है. जिसकी समस्या आपको भारी सामान की ढुलाई करने या ऊंचाई पर जाने से होगी.