धमाल मचाने आया ये गजब का इलेक्ट्रिक स्कूटर, 120km की रेंज, इतनी है कीमत..

1 Min Read

indie Electric Scooter : भारतीय मार्केट में अभी Ola Electric का दबदबा है. लेकिन अब धीरे-धीरे ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से परेशान होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप कोई बढ़िया-सा नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए. यहां आपको एक ऐसे ई-स्कूटर के बारे में बताएंगे जो ना केवल सस्ती है बल्कि दमदार रेंज भी देती है.

दरअसल, बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक स्टार्ट-अप कंपनी रिवर (River) ने अपनी इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर (indie electric scooter) का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (indie electric scooter) में 55 लीटर का स्टोरेज है, जिसमें ग्लवबॉक्स में 12 लीटर और अंडरसीट स्टोरेज में 43 लीटर है. इसके अलावा यह फ्रंट-फुटपेग्स (Front-Footpegs) और 14 इंच के व्हील्स (Wheels) से लैस है.

रिवर इंडी में 6.7kW (8.9 bhp) का इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 26Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90kmph है, जबकि 4kWh की बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर चलेगी. जबकि, 5 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है. 2024 में River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.43 लाख रूपये है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version