ये है भारत की 5 सबसे सस्ती Electric Car, देखते ही आप खरीद लेंगे…

सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में इस समय Electric वाहनों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है. इस समय भारत में Electric वाहनों का दौर शुरूआती है इसलिए यहाँ उनकी कीमत भी काफी ज्यादा है. लेकिन आज के इस लेख में हम आपको बाजार में मौजूद कुछ ऐसी Electric Cars के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आती हैं और सस्ती हैं.

एमजी कॉमेट ईवी

यह Electric Cars एक टू डोर कार है जिसमें 17.3KWH की बैटरी दी गई है. इसे पूरी तरह चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है और एक बार चार्ज होने के बाद ही हो 230 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 7.98 लाख से 9.98 लाख रुपए है.

टाटा टियागो ईवी

टाटा की Electric Cars टियागो में 2 बैटरी के विकल्प दिए गए हैं जो 19.2 किलोवाट और 24 किलो वाट की पावर में आते हैं. यह गाड़ी 310 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 8.69 लाख से 11.99 लाख रुपए है.

सिट्रोएन EC3

इस गाड़ी में 29.2KWH का बैटरी पैक दिया गया है और इसमें प्रयोग की गई मोटर 57PS की पावर पर 143Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. इस गाड़ी की कीमत 11.50 लाख से 12.76 लाख रुपए के बीच में है.

टाटा टिगोर ईवी

टाटा की टिगोर जिप्टॉन ईवी और नेक्सॉन इलेक्ट्रिक वाली तकनीक दी पर तैयार की गई है और इसका बैटरी पैक 26KWH का है. टाटा की इस कार की रेंज 315 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो ये गाडी 12.49 लाख से 13.75 लाख रुपए के बीच है.

टाटा नेक्सन ईवी

टाटा की नेक्सॉन ईवी 2 वेरिएंट्स प्राइम और मैक्स में उपलब्ध है. एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर इसका मैक्स वैरीअंट 453 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इन मॉडल्स की कीमत 14.49 लाख से 19.54 लाख रुपए के बीच में है.