धड़ाधड़ बिक रही है ये मोटरसाइकिल , एक महीने में लाखों लोगों ने खरीदा इसको – जाने माइलेज, प्राइस और स्पेसिफिकेशन

डेस्क : इस वक्त भारत में दो ऑटोमोबाइल कंपनियां बेहद ही शानदार तरीके से काम कर रही है, बता दें कि सभी लोग हीरो मोटो कॉर्प और होंडा को खूब पसंद करते हैं। यह दोनों कंपनियां इस प्रकार की मोटरसाइकिल बनाती है, जो कम पैसे में ज्यादा माइलेज देती है। साथ ही लोगों का बजट ध्यान में रखते हुए उन कंपनियों ने ताबड़तोड़ मोटरसाइकिल निकाली है। आज आपको हम कंपनियों द्वारा भारत की सड़कों पर उतारी गई तीन 2 पहिया गाड़ियां बताएंगे जो अगस्त के बाद से खूब बिकी है। ऐसे में यदि आप गाड़ी लेने का प्लान कर रहे हैं तो आप आसानी से इन गाड़ी को आंख बंद करके ले सकते हैं।

इस वक्त भारत की चहेती मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर है। इस साल इसकि 2,18,516 यूनिट सेल हुई थी। पिछले साल के मुकाबले हीरो स्प्लेंडर की 1,77,811 यूनिट बेचीं गई थी। ऐसे में साफ देख कर नजर आ रहा है कि प्रति यूनिट सेल पर 27% का इजाफा हुआ है। स्प्लेंडर का रेट बहुत ही कम और किफायती है। एक लीटर में यह बाइक 80 किलोमीटर तक दौड़ती है, बता दें कि बाजार में इसकी कीमत 63,750 रूपए से शुरू होकर 69,560 रूपए तक जाती है।

वही बात करें स्कूटर सेगमेंट में तो लोगों को होंडा एक्टिवा बहुत ज्यादा पसंद आई है, बीते वर्ष इसके 1,93,607 यूनिट बेचीं गई थी। वहीं इस साल इसके 2,04,659 यूनिट सेल की गई है। इस स्कूटी में 124 सीसी का इंजन लगा हुआ है जो कि 8 बीएचपी तक की पावर जनरेट करता है। होंडा एक्टिवा की खास बात यह है कि इसमें आपको फ्रंट एलईडी, हेड लैंप एलइडी, एक्सटर्नल फ्यूल, सिमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट के पास लाइट स्विच इमोबिलाइजर जैसे कंट्रोल मिलते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो ये 69,080 रुपये से लेकर 72,325 रूपए तक जाती है। मात्र 1 लीटर में यह स्कूटी 55 से 60 Kmpl तक का सफर आसानी से कर लेती है।

तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली होंडा शाइन मोटरसाइकिल है। लोगों को यह बाइक इतनी ज्यादा पसंद है की पिछले साल इस मोटरसाइकिल के 1,06,133 यूनिट बाइक थे। वहीं इस साल इस मोटरसाइकिल के 1,29,926 यूनिट सेल की हुए है। बता दें कि इस बाइक में 124 सीसी का इंजन लगा है जो 10 पीएस की पावर जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में आप को बेहतर कंट्रोल मिलेगा। बता दें कि यह मोटरसाइकिल बेहद ही सस्ती है। मोटरसाइकिल की कीमत 72,787 रुपये से 77,582 रुपये तक जाती है। एक लीटर में यह मोटरसाइकिल 65 से 70Kmpl तक पहुँच गई है।