खरीदना है Electric Scooter तो तुरंत ले डालिये क्यूंकि सब्सिडी घटते ही आपको करनी पड़ेगी अपनी जेब ढीली

Electric Scooter : एक रिपोर्ट के मुताबिक भारी उद्योग मंत्रालय Electric वाहन की सब्सिडी को कम करने जा रही है जिसकी वजह से 1 जून 2023 से Hero, Simple One, टीवीएस और Ola जैसी कंपनियों के वाहनों की कीमतें बढ़ने वाली हैं. इन वाहनों पर सब्सिडी मिलने की वजह से कुछ सालों में Electric वाहनों की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है. भारत में दो ऐसे लोकप्रिय ब्रांड हैं जिनके इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा चर्चित हैं.

उन कंपनियों का नाम Ola और Ather है और इनकी कीमत अब जल्दी ही बढ़ने वाली है. यदि आप आने वाले समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत ही काम की है. आज के इस लेख में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में वृद्धि होने की वजह से इनकी कीमत पर कितना असर पड़ेगा.

1 जून 2023 से भारतीय दोपहिया वाहन महंगे हो जाएंगे क्योंकि भारी उद्योग मंत्रालय ने एक्स-फैक्ट्री प्राइस पर मिलने वाली सब्सिडी को 40% से 15% कर दिया है. सरकार द्वारा एक बड़ी कटौती है जिसकी वजह से Electric वाहनों की कीमतें स्वाभाविक रूप से बढ़ जाएंगी. सरकार द्वारा यह फैसला एक ऐसे समय में लिया गया जब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हर महीने घट रही है.

आपको बता दें सरकार ने फेम 2 योजना के तहत सब्सिडी के रूप में 10000 करोड रुपए निर्धारित किए थे. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की डिमांड को बढ़ाने के लिए मंत्रालय ने इस राशि को ₹10000 प्रति किलोवाट से बढ़ाकर ₹15000 प्रति किलो वाट कर दिया था जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में उछाल देखने को मिला. लेकिन इस समय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को एक रफ्तार मिलने के बाद सरकार ने फिर से इस राशि को ₹15000 प्रति किलोवाट से घटाकर ₹10000 प्रति किलो वाट करने का निर्णय लिया है और एक्स-फैक्ट्री प्राइस पर मिलने वाली 40% की सब्सिडी को भी घटाकर 15% करने का फैसला लिया है.

इस समय Ola, Bajaj, TVS ऐसा जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 40% की सब्सिडी मिलती है. इस वजह से Ola S1 एयर जिसकी कीमत 84999 रुपए है को 1 जून से 30000 से ₹35000 तक बढ़ाया जा सकता है. इसका मतलब यह है कि कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद इसकी कीमत एक लाख से ऊपर हो जाएगी. इस तरह इसका S1 मॉडल जिसकी कीमत इस समय 1.15 लाख रुपए और S1 प्रो की कीमत इस समय 1.25 लाख रुपए है पर भी 25000 से ₹35000 तक की बढ़ोतरी हो जाएगी.

Ather की कीमत : Ather के मॉडल 450X की इस समय एक्स शोरूम कीमत 98079 रुपए है और बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत में भी 25000 से ₹35000 तक का उछाल आएगा.