Traffic Rule: चप्पल पहनकर Bike चलाई तो कट सकता है चालान, बचने के उपाय जान लीजिए….

Traffic Rule : बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने छोटे मोटे काम भी बाइक या स्कूटर से करते हैं और कभी-कभी उन कामों को करने के लिए वह शॉर्ट्स पहनकर या चप्पल पहनकर चले जाते हैं. लेकिन क्या आप ट्रैफिक का ये नियम जानते हैं कि शॉर्ट्स पहनकर या फिर चप्पल पहन कर जाने से ट्रैफिक पुलिस आपका हजारों का चालान काट सकती है. बहुत सारे लोग इन ट्रैफिक के नियमों पर ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी भी उठानी पड़ सकती है. बाइक या स्कूटर चलाते समय आपको इन नियमों के बारे में पता होना चाहिए.

टू-व्हीलर में पहने ये कपड़े

अगर आप बाइक चलाने के शौक़ीन हैं तो आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि बाइक चलाते समय कौन से कपड़े पहनने चाहिए. आपको बता दें मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार किसी टू-व्हीलर को चलाते वक्त आपको पूरी का पेंट या फिर ट्राउजर पहनना चाहिए बजाय शॉर्ट्स के. अगर आप ट्रैफिक के इस नियम को नहीं मानते हैं तो इसकी सजा में आपका 2 हजार रुपये का चालान काट सकता है.

चप्पल पहनी तो कटेगा चालान

मोटल व्हीकल एक्ट के मुताबिक़ बाइक या स्कूटर चलाते समय आपको पूरे बंद जूते पहनने चाहिए. अगर आप चप्पल पहनकर बाइक चलाते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकडे जाते हैं तो वह आपका चालान काट सकती है.

सेफ्टी के लिए तय किये गए नियम

जब भी किसी नियम को बनाया और लागू किया जाता है तो उस नियम को लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखकर ही बनाया जाता है. ट्रैफिक नियम भी उसी सुरक्षा के लिए ही बनाये गए हैं. जिससे आप बिना किसी भी दुर्घटना के अपना सफर आसान बनाएं और पूरी सुरक्षा के साथ अपने गंतव्य तक पहुँच पाएं. जूतों और पूरे पेंट का नियम बाइक चलाते समय इसलिए बनाया गया है क्योंकि जब आप बाइक ड्राइव करते हैं तो आपके पैर गर्म इंजन और एग्जहौस्ट पाइप के आस पास रहते हैं जिससे आपके पैरों पर जलन होने का खतरा रहता है. इसलिए पूरे जूते और फुल पेंट आपको इस खतरे से दूर रखता है.