Hyundai Electric SUV: 480KM की लंबी रेंज, 18 मिनट में फुल चार्ज, ‘बवाल’ है ये इलेक्ट्रिक कार….

Hyundai Ioniq 5 Electric SUV : इस समय देश में इलेक्ट्रिक चीजों की मांग ज्यादा बढ़ रही है फिर चाहे वह स्कूटर हो या कार. भारत में इस सेगमेंट में आये दिन नए नए मॉडल लांच किए जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में इस समय टाटा मोटर्स लिस्ट में टॉप पर शामिल है. लेकिन अब हुंडई, एमजी के साथ महिंद्रा जैसी कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक मॉडल्स बाजार में लॉन्च कर दिए हैं. आपको बता दें हुंडई ने हाल ही में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है. और इसकी लांच के पहले 2 महीनों में ही 650 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं.

हुंडई द्वारा हाल ही में लांच की गई इलेक्ट्रिक कार का नाम आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5 Electric SUV)है. वह अपनी इस कार को स्थानीय तौर पर असेंबल करेगी जिसकी वजह से इसकी कीमत EV6 की तुलना में 16 लाख रुपए तक कम है. आपको बता दें भारत में EV6 की एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत 61 लाख रुपए है और आयोनिक 5 की एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 45.95 लाख रुपए है.

बैटरी

इस कार की बैटरी और रेंज के बारे में बताएं तो इसमें 72.6KWH का एक बैटरी पैक दिया गया है और इस कार में दी गई बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद ARAI प्रमाणित 631KM की रेंज देने में सक्षम है. इसमें प्रयोग किया गया इलेक्ट्रिक मोटर 350Nm का टॉर्क और 17bhp की पावर जनरेट करता है और इसमें एक रियर व्हील ड्राइव कन्फिगरेशन भी मिलता है. इसमें एक डीसी चार्जर दिया गया है जो 350KW का है इसके जरिए इसे 10% से 80% तक चार्ज होने में सिर्फ 18 मिनट का समय लगता है.

फीचर्स

इस कार में 20 इंच के एलॉय व्हील्स, ADAS लेवल-2, पावर सीट, डुअल 12.3 इंच का टच स्क्रीन, व्हीकल टू लोड फंक्शन, 6 एयर बैग जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं. यह कार 3 रंग ऑप्टिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक पर्ल. ग्रेविटी गोल्ड मैट में उपलब्ध है. इस कार में एयरो ऑप्टिमाइज डिजाइन दिया गया है. यह कार 7.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.

किआ EV6 से मुकाबला

किआ EV6 से इस कार का मुकाबला है. आपको बता दें किआ EV6 एसयूवी एक 5 सीटर कार है और इसकी कीमत 60.95 लाख से 65.95 लाख के बीच है.