3 लाख कम में मिल रही Creta जैसी SUV, फीचर्स भी है शानदार….

आजकल लोग बेहतरीन हैचबैक कार खरीदने की जगह एक शानदार SUV खरीदना अधिक पसंद करते है। देखा जाये तो बाजार में इस समय Maruti Suzuki Baleno एक जबरदस्त हैचबैक कार है लेकिन अब इसकी लोकप्रियता कम हो चुकी है। अब इसकी जगह लोग शानदार और गुड लुकिंग SUV खरीदना चाहते है। इस समय Creta SUV सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार है लेकिन इसकी क़ीमत थोड़ी ज्यादा है। लेकिन आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको इस आर्टिकल में Baleno की क़ीमत वाली और Creta के फीचर्स वाली शानदार SUV Hyundai Venue के बारे में बताने जा रहे है।

Hyundai Venue इंजन : आपको Hyundai Venue 3 टाइप फ्यूल सिस्टम में मिलती है जिसमे दो पेट्रोल और एक डीजल से चलती है। जिनमे एक 83PS 1.2 लीटर पेट्रोल और दूसरी 120PS 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में मिलती है। जबकि तीसरी 1.5 लीटर डीजल यूनिट में मिलती है जो 116PS और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। टर्बो पेट्रोल में आपको 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड IMT पेश की जा रही है।

Hyundai Venue फीचर्स : अगर आप Hyundai Venue के लेटेस्ट फीचर्स के बारे में जानना चाहते है तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, फोर-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, आठ इंच का टचस्क्रीन, एक एयर प्यूरिफायर दिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर व्यू कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस फोन चार्जिंग और कूल्ड ग्लवबॉक्स, पुश्ड बटन स्टार्ट और स्टॉप, ऑटो एसी का ऑप्शन भी मिलता है।

ऐसा दिया गया है लुक : Hyundai Venue में आपको क्रोम फिनिशिंग के साथ एक बड़ा सा ग्रिल दिया है और इसका लुक अधिकतर Creta जैसा ही है। फॉग लैंप की जगह नए और चौड़े एयर इनलेट दिए है। अलॉय व्हील के लिए ड्यूलटोन डिजाइन, क्रोम विंडो लाइन और कनेक्टिंग लाइट बार के साथ स्प्लिट टेल लैंप भी मिलते है।