Tata Punch से काफी बेहतर है Hyundai Exter, यकीन नहीं हो रहा है तो खुद देख लीजिए फीचर्स और कीमत….

Tata Punch vs Hyundai Exter : अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका मन-दिमाग टाटा पंच पर अटका हुआ है, लेकिन Hyundai Exter की बात भी आपका ध्यान भटका रही है। Tata Punch लें या Hyundai Xtor का इंतज़ार करें। तो यहां हम आपको दोनों गाड़ियों के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। इस लेख में आप दोनों गाड़ियों के फीचर्स, पावर और कीमत के बारे में जानेंगे।

ऑटोमोबाइल की दुनिया में इन दिनों नई एसयूवी Hyundai Exter का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। पिछले कुछ समय से Hyundai Motors ने एक से बढ़कर एक शानदार कार बाजार में उतारी हैं। आई10 और आई20 (Hyundai i20) ने लंबे समय तक यहां लोगों के दिलों पर राज किया है,

हुंडई क्रेटा ने तहलका मचा दिया है। Hyundai Venue भी सड़कों पर शान से दौड़ती नजर आती है और फिर Hyundai Alcazar में राइड टेंशन की बात ही कुछ और है। शान की सवारी की इस कड़ी में Hyundai Xtor का नाम भी जुड़ने वाला है।

Hyundai Xtor की बुकिंग शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इस कार की डिलीवरी भी अगस्त तक शुरू हो जाएगी। यह एक छोटी चार सीटर एसयूवी है। सुरक्षा के लिहाज से यह एक दमदार गाड़ी मानी जाती है। Hyundai Xtor के सभी मॉडल्स में 6 एयरबैग्स, थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट्स और 26 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इस टॉप मॉडल में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स आने की बात कही जा रही है।

कंपनी ने अभी इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है कि Hyundai Xtor की कीमत 6 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। Hyundai Xtor SUV CNG विकल्प के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध होगी। सीएनजी मॉडल केवल मैनुअल विकल्प में उपलब्ध होगा, जबकि पेट्रोल वर्जन को 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी ऑटोमैटिक के साथ घर लाया जा सकता है।

Hyundai Xtor या Tata Punch : टाटा मोटर्स की एसयूवी टाटा पंच भी इन दिनों सड़कों पर छाई हुई है। पहली नजर में प्यार जैसा दिखने वाले स्टाइलिश टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये के आसपास है। दिल्ली में टाटा पंच की कीमत 5.99 लाख से शुरू होती है। टाटा पंच प्योर इसका बेस मॉडल है। टाटा पंच क्रिएटिव एएमटी के टॉप मॉडल की कीमत 9.52 लाख रुपये है।

18 वेरियंट और 10 रंग : फाइव सीटर टाटा पंच एसयूवी कार 18 वेरियंट में उपलब्ध है। इनमें Tata Punch Pure, Tata Punch Adventure, Tata Punch Accomplished, Tata Punch Creative, Tata Punch Creative AMT, Tata Punch Creative AMT DT जैसे वेरिएंट शामिल हैं।