2023 Tata Harrier और Safari Facelift की Bookings हुई शुरू, नए फीचर्स से होंगी लैस,जानें फीचर्स और कीमत

Tata Harrier & Safari facelift: टाटा मोटर्स (Tata motors) लगातार अपने पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए काम कर रहा है. इसी बीच टाटा हैरियर (Tata Harrier) और सफारी फेसलिफ्ट (Safari facelift) को यूनिनिल करते हुए लॉन्च की बड़ी जानकारी दी है. कंपनी ने इसकी बुकिंग 25000 की टोकन राशि के साथ शुरू कर दिया है और इसी साल इस मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसमें कई एडवांस फीचर दिए गए हैं. तो आईए जानते हैं कैसे आप इस बुक कर सकते हैं और उसमें क्या फीचर्स दिए गए हैं?

Tata Harrier & Safari facelift features

  • कंपनी टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को चार वेरिएंट के साथ स्मार्ट, एडवेंचर, फीयरलेस और प्योर मोड में शामिल की है.
  • इसमें एडेप्टिव कुछ कंट्रोल 7, एयरबैग और एक नया गियर बॉक्स दिया है.
  • इसके अलावा इसमें पेंडल शिफ्टर टच आधारित कंट्रोल पैनल और ड्यूल जॉन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बाहर की तरफ से भी काफी अट्रैक्टिव लग रही है.
  • टाटा सफारी फेसलिफ्ट को काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है.

Tata Harrier & Safari facelift के डिजाइन

  • डिजाइन के लिए टाटा ने अपनी हैरियर को पूरी तरीके से एक नया लुक दे दिया है. इसमें एलईडी लाइट्स और सिमिलर टेलर लैंप क्लस्टर से जुड़ी चिकनी एक एलइडी टाइम रनिंग लाइट दिया है. यह देखने में एक प्रीमियम कार लग रही है और इसे देखते ही लोगों का दिल इस पर मचल जा रहा है.

Tata Harrier & Safari facelift के इंजन

  • टाटा मोटर्स की टाटा हैरियर और सफारी फैसिलिटी दोनों SUV 2.0 लीटर और 4 सिलेंडर इंजन के साथ आने वाली है. जो 3750 आरपीएम और 168 बीएचपी की पावर के अलावा 1750 – 2500 आरपीएम पर 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी.
  • दोनों गाड़ी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक के साथ लैस है.

Tata Harrier & Safari facelift Price

Tata Harrier को कंपनी 15.20 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर 24.27 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत में ऑफर करती हैं. जबकि Safari facelift को कंपनी 16 लाक रुपए से लाकर 25 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ सेल करती हैं.