क्या आप जानते हैं एक पूरी Train की कीमत कितनी होती है? बनाने में कितना खर्चा आता है, जानिए-

How Much Does A Train Cost? : इंडियन रेलवे रोजाना ही लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाता है. इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भी है.और रेलवे यात्रियों की सुविधा का भी खास ख्याल रखता है, इसलिए समय समय पर तौर-तरीकों में भी बदलाव करता रहता है. यात्रा को और सुगम बनाने के लिए देश में नई-नई सेमी हाई स्पीड ट्रेनें भी चल रही है.

पिछले कुछ सालों से इंडियन रेलवे का तेजी से आधुनिकीकरण हुआ है. आपने भी कभी न कभी इंडियन रेल से सफर जरूर किया होगा, लेकिन क्या आपको मालूम है कि जिस ट्रेन (Train ) से आप सफर करते हैं उसकी कीमत कितनी तक होती है. एक दमदार इंजन के साथ चलने वाली एक ट्रेन को बनाने में कितनी लागत लगती है? आज हम आपको ऐसे ही कुछ सवाल का जवाब देंगे और साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सेमी-हाई ट्रेनें की भी कीमत के बारे में भी जानकारी देंगे.

नई जनरेशन वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत

देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर शुरू की गयी थी. वहीं, गांधीनगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल रूट पर चली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, इस ट्रेन का एक अपग्रेडेड वर्जन थी और इसमें यात्रियों को पहले वाली वंदे भारत से ज्यादा और भी बेहतर सुविधाएं मिलती हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नई जनरेशन वाली एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत करीब 115 करोड़ रुपये तक है.

एक इंजन तैयार करने का कुल खर्च

भारत में आमतौर पर इलेक्ट्रिक और डीजल इंजन से चलने वाली ट्रेनें भी चलती हैं. इनके इंजन को तैयार करने में 13 से 20 करोड़ रुपये तक की लागत भी आती है. गौरतलब है कि इंजन की कीमत उसकी पावर के साथ-साथ इस बात पर भी निर्भर करती हैं कि वह बिजली से चलने वाला है या फिर डीजल से. इंजन के बाद बात अगर ट्रेन के डिब्बों की करें तो ट्रेन का एक डिब्बा तैयार करने में औसतन 2 करोड़ रुपये तक का खर्चा होता है. जनरल क्लास का एक डिब्बा तैयार करने में खर्च इससे थोड़ा कम होता है, जबकि AC कोच तैयार करने में इससे भी ज्यादा खर्च आ जाता है.