Traffic Camera : ट्रैफिक सिग्नल पर लगे कैमरे से कैसे कटता है चालान? जानें- कौन करता है कंट्रोल..

Traffic Camera : आजकल सड़क नियमों को लेकर काफी लोग लापरवाही करते है, लेकिन अगर आप दिल्ली, मुंबई और किसी बड़े आबादी वाले शहर में है तो ये करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर आप ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करते है तो तुरंत आपके घर चालान पहुंच जाता है।

लेकिन आपने सोचा है कि ऐसा कैसे होता है? बड़े बड़े शहरों में सड़क किनारे ट्रैफिक कैमरे (Traffic Camera) लगे हुए होते है जिनसे आपकी ये जानकारी ट्रैफिक पुलिस तक पहुंच जाती है और इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाती है। इसके बाद आपको इस चालान को भरना पड़ता है। आइये बताते है कि ये कैमरे कैसे काम करते है और इनसे बचा क्यों नहीं जा सकता?

ऐसे काम करता है ट्रैफिक कैमरा

अगर कोई भी व्यक्ति सड़क पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसकी पहचान के लिए ये ट्रैफिक कैमरे सड़क किनारे लगाए जाते है। इन कैमरों का यूज 2MP यानी सुपर हाई रेजोल्यूशन वाले कैमरे से किया जाता है, जो 60 डिग्री घूमकर कवर करते है। इन ट्रैफिक कैमरो से आसानी से वाहन की स्पीड का पता लग जाता है। इसलिए इन हाई रेजोल्यूशन वाले ट्रैफिक कैमरों से बचना मुश्किल है।

डाटा की सेफ्टी

इन कैमरों को प्रेषित कंट्रोल रूम से चलाया जाता है और इनमें विशेष डाटा इंक्रिप्शन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही ट्रैफिक कैमरे से ली गई तस्वीरें और डेटा को सुरक्षित रखा जाता है ताकि आगे चलकर अगर कोई समस्या सामने आती है तो यह सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किए जा सके।

कैसे भेजते है ई-चालान

अगर कोई व्यक्ति सड़क पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो इन ट्रैफिक कैमरों द्वारा कंट्रोल रूम के जरिए आपके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा e-challan भेजा जाता है। इसके साथ ही दी गई समय सीमा में आप ज्यादा नहीं भरते हैं तो आपके वाहन को जब भी किया जा सकता है। यहां तक की सड़क पर लगे हुए ये कैमरे 24 घंटे काम करते हैं इसलिए रात को भी इनसे बच पाना मुश्किल होता है।

गलती की नहीं कोई संभावना

अगर आपके पास ई-चालान आता है तो इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि ई-चालान भेजने से पहले इसकी दो चरणों में पुष्टि की जाती है। सबसे पहले तो और ट्रैफिक के नियमों के उल्लंघन की स्वचालित पुष्टि होती है और उसके बाद ट्रैफिक पुलिस इसकी खुद जांच करती है। इसके बाद आपको ई-चालान भेजा जाता है।