Honda Elevate: ये है Honda की नई मिड-साइज SUV, लुक और फीचर्स से Creta की बोलती करेगी बंद…

Honda Elevate : होंडा कंपनी ने अपनी नई हुंडा एलीवेट एसयूवी को बाजार में उतारने का ऐलान कर दिया है तथा इसका मुकाबला बाजार में पहले से ही मौजूद हुंडई क्रेटा, सेल्टोस तथा मारुति ग्रैंड विटारा से होने जा रहा है। ‌ वर्तमान में क्रेटा एसीसी सीमेंट में टॉप पोजीशन पर है। ‌

Honda Elevate SUV Features (होंडा एलीवेट फीचर्स)

हौंडा इंडिया कंपनी द्वारा अपनी नई होंडा एलीवेट एसयूवी को बाजार में उतारने का ऐलान कर दिया है तथा इसे ग्लोबल स्तर पर दिल्ली में 6 जून 2023 को लांच किया जाएगा। होंडा एलीवेट एसयूवी की डिजाइन की बात की जाए तो LED DRL, Sunroof, Shark Fin Antenna, Sleak Headlamp आदि डिजाइन के साथ बाजार में लांच की जाएगी। होंडा एलीवेट एसयूवी की फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कई तरह के फीचर शामिल हैं जो निम्नलिखित हैं-:

  • होंडा एलीवेट एसयूवी में एडवांस ड्राइवर सिस्टम, Adaptive Cruise Control, Lane Keeping Assist, Collision Mitigation Braking और auto high beam आदि जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। ‌
  • होंडा एलीवेट एसयूवी में सुरक्षा फीचर्स की बात की जाए तो इसमें Airbag, Vehicles Stability Management, electronic Stability Control, Electronic Parking Brake, 360 Degree Camera आदि फीचर्स शामिल है। ‌
  • होंडा एलीवेट एसयूवी की तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें Strong Body Belding,Blackout Pillar, Wheel Arch, alloy wheel आदि सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। ‌ हौंडा एलीवेट एसयूवी में 1.5 लीटर का इंजन शामिल होगा जो 121bhp की पावर जनरेट करेगा। ‌

हुंडई क्रेटा वर्तमान में ऐसी विशिंग मन में टॉप पोजीशन पर है तथा इस नई होंडा एलीवेट एसयूवी का मुकाबला क्रेटा से हो सकता है क्योंकि क्रेटा में डीजल तथा पेट्रोल दोनों की सुविधा उपलब्ध है। नई होंडा एलीवेट एसयूवी के फीचर्स की चर्चा तेजी से हो रही है।