Honda की नई EV वैन जल्द लेगी मार्केट में एंट्री, चला सकेंगे घर का पंखा और टीवी

Honda electric N Van e: होंडा कंपनी (Honda Motors) ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई धांसू इलेक्ट्रिक व्हीकल N Van e लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल है. जिसे एक बार के फुल चार्ज में 210 किलोमीटर आसानी से चलाया जा सकता है.

वहीं कमाल की बात है कि आपके घर में बिजली न होने के बाद आप इसे अपने घर में बिजली सप्लाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इस व्हीकल का सीट फोल्ड और बेहतर स्पेस के साथ दिया गया है. जिससे कंपनी ने तीन वेरिएंट L4, FUN, L2 के साथ पेश किया है. आइए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में जानते है.

कब आ रही मार्केट में

अपनी इस कमर्शियल व्हीकल को N Van e लोगों के जरूरत के मुताबिक पेश किया है. अच्छी बात है कि इस 1500 वाट के बैट्री पैक से जोड़ा गया है जो कम बिजली खपत में जल्दी बैटरी चार्ज कर देता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले 28 अक्टूबर को जापान में इसके पहले झलक देखने को मिल सकती है.

कीमत और 5 डोर वैन

अनुमान इस बात का लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 8.31 लाख रुपए एक्स शोरूम होने वाला है. जिसकी लंबाई 3395 मिमी, चौड़ाई 1475 मिमी 1,950 मिमी होने वाली है और यह कंपनी की 5 डोर कार होने वाली है. वहीं कंपनी इस वन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6 कलर ऑप्शन में फेस करने वाली है.

लोगों को आएगी पसंद

अब इस वैन को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि या वैन उन लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है जो कम कीमत में अच्छे फीचर्स और सेफ्टी वाली वैन की तलाश कर रहे हैं. अब देखना यह होगा की मार्केट में आने के बाद या लोगों के बीच कितना पकड़ बना पाती है और कितने समय तक टिकने वाली है. हालांकि, इसके टायर भी बेहद आकर्षक होने वाले हैं.