Royal Enfield Hunter 350 की बोलती बंद करने आ रही Honda की नई 350cc Bike, कीमत जान खुश हो जाएंगे आप..

डेस्क : बाजार में 350 cc बाइक की डिमांड काफी तेजी से देखने को मिली है। इस सेगमेंट में रॉयल इनफील्ड Royal Enfield यानी बुलेट को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में होंडा 350 की सेगमेंट में अपनी नई बाइक 8 अगस्त रविवार को लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की नई हंटर 350 से होने होने वाला है। अब आप भी उत्सुक होंगे इस बाइक के बारे में जाने के लिए तो आइए जानते हैं।

कंपनी के CB350 प्लेटफॉर्म पर आधारित : होंडा ने इस नई बाइक को मार्केट में उतारने से पहले सोशल मीडिया पर कई टीजर लोगों के बीच साझा किया, जिससे इसके बारे में कई हद तक बताया जा सकता है। होंडा की यह बाइक रोड स्टार सेगमेंट में रहेगी। हौंडा के इस मोटरसाइकिल को CB350 प्लेटफार्म पर विकसित किया जाएगा। यह बाइक अपने लुक्स के मामलों में होंडा के अन्य बाइक से काफी अलग देखने को मिल सकता है।

लुक और डिजाइन : मीडिया के मुताबिक हौंडा की इस बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल का लुक और डिजाइन अपने स्पोर्टी और फ्रेश लुक के साथ युवाओं को लुभाने में सफल होगा। इसके अलावा इस बाइक में लेटेस्ट फीचर्स दिया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो इससे 1.85 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इस कीमत में इस बाइक को मार्केट में उतारा जाता है तो यह बाइक होंडा के 350cc में आए अन्य बाइक से ये सस्ता साबित होगा। अभी तक के होंडा की 350 सीसी के सेगमेंट में 1.98 लाखों रुपए से लेकर 2.06 लाख की कीमत तक में उपलब्ध है।