Creta को टक्कर देने के लिए तैयार Honda की दमदार Elevate! महज 11,000 देकर करे बुकिंग…

Honda Elevate : होंडा की नई मिडसाइज एसयूवी एलिवेट जल्द ही भारत में लांच होने वाली है. जिसका डेब्यू 6 जून 2023 को किया जाएगा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से ही मौजूद मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टो से होने वाली है.

हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं हुई है लेकिन उम्मीद लगाया जा रहा है कि होंडा एलीवेट को अगस्त 2023 तक बिक्री के लिए शोरूम में उतारा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसकी अधिकारी के लांच से पहले ही चुनिंदा होंडा लीडरशिप पर ₹11000 से लेकर 21000 रूपये तक का टोकन अमाउंट पर बुकिंग की जा रही है.

कितना दे सकती है ये कार माइलेज : इसके अलावा इस कार्य को लेकर यह उम्मीद जताया जा रहा है कि यूपी के बाद में सिटी के लिए हाइब्रिड पावरट्रेन के लिए इस कार को देखा जा रहा है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड सेटअप दिया गया है जिससे e-CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. कोई अगर माइलेज की बात करें तो यह कार 25 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकता है. वहीं होंडा सिटी 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड सेटअप के साथ आता है जो 27.13 किलोमीटर का माइलेज देता है. SUV को FWD सिस्टम से लैस हैं।

कमाल के है फिचर्स : अगर इस कार्य के फीचर्स पर नजर डाले तो होंडा की नई एलीवेट एसयूवी (Honda Elevate) सीटी सेडान की तरह ही सभी फीचर से लोड होगी. इस बात की पुष्टि के टीचर से की जा सकती है कि मॉडल में सिंगल पेंशन रूप दिया गया है और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डीजल ड्राइव डिस्पले, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एबियंट लाइटिंग सिस्टम,रियर एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है. इसके अलावा इस कार में बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।

इस कार को ADAS ( एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) मैं एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक एमरजैंसी ब्रेक सिस्टम, लो स्पीड फॉलो फंक्शन, प्लेन डिपार्चर सिस्टम और ऑटोमेटिक हाई बीम जैसे तमाम फीचर्स होने की संभावना है.